Chhath Puja Song: क्या आपने Khesari Lal Yadav का नया छठ गीत सुना है? ये बोल सुनिए जरा
छठ पूजा के मौके पर खेसारी लाल यादव का नया गाना रिलीज हुआ है. 'पेन्ह ली पियरिया सड़िया' टाइटल से आया ये गाना वायरल हो गया है. इसे अब तब चार लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
![Chhath Puja Song: क्या आपने Khesari Lal Yadav का नया छठ गीत सुना है? ये बोल सुनिए जरा Chhath Puja Song: Viral chhath puja songs of Khesari lal yadav Chhath Puja Song: क्या आपने Khesari Lal Yadav का नया छठ गीत सुना है? ये बोल सुनिए जरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/19/32253e57828f6d0f2f45e43ee47c0c02_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhath Puja Song: देशभर में छठ पूजा को लेकर काफी उत्साह है. आठ नवंबर को नहाय खाय के साथ छठ पर्व का त्योहार शुरू होने वाला है. इस मौके पर लगातार भोजपुरी गाने भी आ रहे हैं. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी अब तक कई गाना ला चुके हैं. आज फिर से खेसारी लाल यादव का एक गाना छठ पूजा पर सामने आया है. 'पेन्ह ली पियरिया सड़िया' टाइटल से आए इस गाने को अब तब चार लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इस गाने को खेसारी लाल यादव ने ही गाया है और अभिनय भी उन्हीं का है. ये गाना मुकेश यादव ने लिखा है, जबकि इसका म्यूजिक रोशन सिंह ने दिया है. ये गाना काफी वायरल हो गया है. आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस गाने को देख सकते हैं-
इससे पहले भी खेसारी लाल यादव का एक गाना काफी चर्चा में आया है. 'घूँटी भर मोर धोती भीजे' टाइटल से आ चुके इस गाने को भी लोग ने काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने को अब तक छह मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस गाने को भी देख सकते हैं-
हालांकि इस गाने में कई शब्द हैं जिसको लेकर आपत्ति हो सकती है. खासकर तब जब ये गाना पूरी तरह छठ के त्योहार को लेकर बनाया गया है. पिछले कुछ समय से भोजपुरी गानों में इस्तेमाल हो रहे अश्लील शब्दों को लेकर कई बार आपत्ति जताई गई हैं, लेकिन अभी तक बहुत ज्यादा सुधार नहीं देखा गया है. फिलहाल आस्था के महापर्व की भक्ति में लीन भक्तों को खेसारी लाल यादव का यग भोजपुरी छठ गीत खूब पसंद आ रहा है. यह गाना रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)