लखनऊः रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे. कल्पना सजोने के बाद अब अयोध्या में 'राजा राम आएंगे राम राज्य भी लाएंगे' का नारा गूंजने लगा है. दरअसल राम मंदिर निर्माण के साथ देश में राम राज्य की स्थापना की मांग को लेकर तमिलनाडु से निकली छत्र यात्रा अयोध्या पहुंची है. जहां हिन्दू महासभा के नेतृत्व में ढोल नगाड़ों के साथ हनुमान गढी पहुंचें बजरंगबली को विशाल छत्र सौंपा गया है.


हिंदू महासभा ने किया हनुमान छत्र यात्रा का नेतृत्व


हनुमान छत्र यात्रा विगत 10 वर्षों से हिंदू महासभा तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बाबू के नेतृत्व में आयोजित कर रही है. इस वर्ष तमिलनाडु से 40 कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल हनुमान छत्र यात्रा में शामिल हुआ, श्री राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है. अब देश में राम राज्य की स्थापना का संकल्प पूर्ण करने के लिए और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए हिंदू महासभा ने हनुमान छतरी यात्रा निकाली है.


'राजा राम आएंगे, राम राज्य लाएंगे' का दिया नारा


छत्र यात्रा को लेकर अयोध्या पहुंचें हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिदंडी देव स्वामी ने कहा कि तमिलनाडु से हिन्दु महासभा के नेतृत्व में यह यात्रा निकाली जाती थी. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने और भगवान की बड़ी कृपा है कि पिछले वर्ष भगवान श्री राम की भव्य मंदिर निर्माण का शिलान्यास हो गया है.


उनका कहना है कि 'अभी तक हम लोग रामलला की बात कर रहे थे, लेकिन अब हम लोगों का नारा है. राजा राम आएंगे, राम राज्य लाएंगे. जिस प्रकार से त्रेतायुग में राम राज्य की स्थापना हुई थी, उसी तरह योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राम राज्य की स्थापना का संकल्प लेकर अयोध्या आये हैं.'


इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, केजरीवाल सरकार ने सर्किल रेट में 20 फीसदी की छूट का किया फैसला


अधिकारी परिवार के गढ़ में कल टीएमसी के अभिषेक बनर्जी की रैली, जानें क्यों है अहम