Chhath 2023: छठ पर्व के लिए स्टेशन पर बढ़ी यात्रियों की भीड़, दिल्ली से चलाई जाएंगी 10 स्पेशल ट्रेनें, यूपी वालों को ऐसे होगा फायदा
Chhath 2023: दीपावली के बाद अब छठ पूजा का त्योहार मनाने के लिए लोग अपने घरों को लौट रहे हैं. ऐसे में स्टेशन पर बढ़ रही भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे 10 स्पेशल अनारक्षित ट्रेन चला सकती है.
Chhath 2023 Special Trains: दिवाली के बाद अब छठ पूजा का त्योहार आने वाला है. ऐसे में छठ पूजा का त्योहार मनाने के लिए लोग बड़े शहरों से लगातार अपने घरों को लौट रहे हैं, जिनमें यूपी और बिहार के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है. जिसके चलते तमाम रेलवे स्टेशनों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. फिलहाल यात्रियों की लगातार बढ़ती भीड़ को देख रोजाना कई अनारक्षित रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं.
फिलहाल छठ पूजा के त्योहार पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ज्यादातर रेलवे स्टेशनों पर लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अनारक्षित रेलगाड़ियां चलाने का फैसला लिया है. दरअसल नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन से लगभग 10 स्पेशल अनारक्षित रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी. ऐसा रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने के साथ ही अनारक्षित टिकटों की खरीद दोगुनी होने के कारण लिया जा रहा है.
दोगुनी हुई अनारक्षित टिकटों की बिक्री
एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि नई दिल्ली से रोजाना औसतन 20 हजार अनारक्षित टिकटों की बिक्री होती है. वहीं छठ पूजा के मौके पर बिक्री अचानक से 40 से 50 हजार अनारक्षित टिकटों की संख्या को पार कर रही है. ऐसे में स्पेशल ट्रेन चलाए जाने को लेकर छठ पर्व के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से यूपी और बिहार जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिल सकती है.
चलाई जाएंगी 10 स्पेशल अनारक्षित ट्रेन
रेलवे अधिकारियों के अनुसार बताया गया है कि सोमवार के दिन संपूर्ण क्रांती एक्सप्रेस के निकलते ही इस रूट पर काफी ज्यादा संख्या में अनारक्षित टिकटों की खरीद देखी गई. जिसके बाद इसी रूट पर स्पेशल अनारक्षित ट्रेन चलाकर यात्रियों को रवाना किया गया. फिलहाल यात्रियों की लगातार बढ़ती भीड़ को देख छठ त्योहार तक नई दिल्ली और अनंद विहार से तकरीबन 10 स्पेशल अनारक्षित ट्रेनें चलाई जा सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Children's Day 2023: 'अखिलेश यादव का दोहरा चरित्र...', स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर बोले भूपेंद्र चौधरी