UP CM Yogi Adityanath in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में अब कुछ ही दिन बचे हैं. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. दोनों पार्टियां चुनाव में अपनी पकड़ मजबूत बनाने की पूरी तैयारी में लगी हुई हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर चुके हैं. चुनावी प्रचार को लेकर सीएम योगी आज यानी शनिवार (4 नवंबर) को छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंचे हैं. यहां वह चुनावी कार्यक्रम का हिस्सा बने हैं. 


छत्तीसगढ़ के दौरे पर गए सीएम योगी ने जनता को संबोधित किया. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर तंज कसा. चुनावी मैदान में कांग्रेस को घेरते हुए सीएम योगी ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार आती है तो अपराधियों का साहस बढ़ जाता है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही धर्मांतरण बढ़ जाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचारी है.


उन्होंने श्री राम का जिक्र करते हुए कहा, "उन्होंने इसी धरती पर सबसे अधिक समय बिताया था और यहीं पर उन्होंने घोषणा की थी कि जब तक इस धरती से राक्षसों को समाप्त नहीं कर दूंगा मेरा यह संकल्प होगा कि मैं इस धरती को छोडूंगा नहीं." उन्होंने कहा, "जो भ्रष्टाचारी है, जो अराजकतावादी है, जो गरीब का निवाला छीन लेता है, जो गरीब के अधिकार को छीन लेता है. बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम करता है.वह किसी राक्षस से कम नहीं है और उस राक्षस को हटाने के लिए हम सबका संकल्प होना चाहिए". 


चुनावी कार्यक्रम के दौरान यूपी के सीएम योगी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, "वे लोग बीजेपी को कहते थे कि बीजेपी के लोग केवल कहते हैं कि रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. लेकिन बीजेपी सत्ता आई. केंद्र में पीएम मोदी आए उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई और बीजेपी ने जो कहा सो करके दिखा दिया. मंदिर भी बता रहे हैं और अब तारीख भी बता रहे हैं कि 22 जनवरी 2024 को श्री रामलला अपने मंदिर में विराजमान हो जाएंगे".


ये भी पढ़ें: UP Politics: 'अउ नइ सहिबो, बदल के रहिबो', CM योगी का आरोप- 'कांग्रेस लव जिहाद के उपद्रवियों को संरक्षण देती है'