Chhattisgarh Election 2023: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान रविवार के दिन उन्होंने तीन जिलों में ताबड़तोड़ सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर जनसभा को संबोधित किया. जहां से उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधने के साथ ही लव जिहाद के नाम पर हो रही बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्याओं को लेकर कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज छत्तीसगढ़ के सुकमा, बस्तर और राजनांदगांव में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट दिए जाने की अपील की है. इस दौरान उन्होंने बस्तर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी मनीराम कश्यप, सुकमा जिले की कोंटा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी स्वंय मुक्का के पक्ष में वोट करने की अपील की है. इस दौरान बस्तर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लव जिहाद के नाम पर बीजेपी कार्यक्रताओं की हत्या पर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा.






लव जिहाद पर कांग्रेस पर साधा निशाना


जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि साजा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ईश्वर साहू के बेटे की हत्या कांग्रेस नेताओं के इशारों पर की गई. उन्होंने कहा कि ईश्वर साहू का बेटा लव जिहाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे थे और लव जिहाद के माध्यम से एक युवती को फंसा कर उसे मुसलमान बनाए जाने पर उसकी मदद कर रहे थे. ऐसे में उसकी हत्या करवा दी गई. सीएम योगी ने कड़े शब्दों में कहा कि 'लव जिहाद के नाम पर भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या स्वीकार्य नहीं हो सकती.' 






यूपी का बुलडोडर करेगा नक्सलवाद का खात्मा


बस्तर में चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित करने से पहले सीएम योगी ने मंच से जिला पंचायत सदस्य और बीजेपी के जिलाध्यक्ष रतन दुबे को श्रद्धांजलि देते हुए नक्सल पर भी अपनी आवाज बुलंद की है. उन्होंने कहा कि कायराना तरीके से कांग्रेस के इशारे पर नक्सली तत्वों ने रतन दुबे की हत्या की है. ऐसा करने वालों को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आते ही यूपी का बुलडोडर नक्सलवाद के खात्मे का काम करेगा.


यह भी पढ़ेंः 
UP News: बनारस के पप्पू चाय वाले की बिगड़ी तबीयत, हालचाल जानने के लिए PMO से आया फोन