Chhattisgarh BJP News: बस्तर जिले (Bastar District) में बास्तानार इलाके में 2 दिन पहले मॉर्निंग वॉक पर निकले बीजेपी (BJP) के जिला मंत्री बुधराम करटम (Budhram Kartam) की नेशनल हाइवे-63 पर पुल के नीचे संदिग्ध हालात शव मिला था. संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस मौत के मामले में स्थानीय लोगों और बीजेपी नेताओं ने हत्या (Murder) की आशंका जताई है. इसी कड़ी में बुधवार को बीजेपी नेताओं ने इस संबंध में बस्तर एसपी (Bastar SP) को ज्ञापन सौंपकर, मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
दरअसल बीजेपी नेता बुधराम करटम की मौत के पीछे सड़क हादसा होने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन जांच में जहां उनका शव मिला, वहां से करीब 200 मीटर की दूरी पर उनके जूते मिले हैं. ऐसे में बीजेपी के पदाधिकारी इसे सड़क हादसा न मानकर हत्या की आशंका जता रहे है.
बीजेपी पदाधिकारियों ने कहा कि, मृतक बुधराम करटम अपने क्षेत्र में काफी मजबूत पकड़ रखते थे, वे जनता के बीच काफी लोकप्रिया थे. पदाधिकारियों ने आगे कहा कि आने वाले चुनावों में उनकी मजबूत स्थिति को देखते हुए, उनकी हत्या सोची-समझी रणनीति के तहत की गई है.
बीजेपी नेता बुधराम करटम की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक के शरीर पर किसी तरह के धारदार हथियार से वार या चोट के निशान नहीं है. ऐसे में पुलिस घटना के सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच को आगे बढ़ा रही है.
ग्रामीणों के साथ बीजेपी नेताओं ने जताई हत्या की आशंका
छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री रहे और वर्तमान में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि 2 दिन पहले जिस तरह से बस्तर में सीनीयर बीजेपी नेता की लाश मिली वह संदेहास्पद है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल से करीब 200 मीटर की दूरी पर मिले उनके जूते इस संदेह और मजबूत करते हैं. केदार कश्यप ने कहा कि अगर यह सड़क हादसा होता तो उनके जूते घटनास्थल से इतने दूर नहीं मिलते.
बीजेपी नेता कश्यप ने कहा कि उनकी अंत्येष्टि में उमड़ा जनसैलाब उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को भी ये सड़क हादसा नहीं लग रहा है. कश्यप ने आशंका जताई है कि वह हर रोज सुबह 4 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकलते थे. ऐसे में किसी ने पहले ही उनकी रेकी करने के बाद उनकी हत्या करके लाश को पुल के नीचे फेंक दिया.
पुलिस कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
बस्तर के एसपी जितेंद्र सिंह मीणा का कहना है कि घटना के बाद जिस जगह लाश मिली है, वहां पर फॉरेंसिक टीम को भी भेजा गया. घटनास्थल पर हर एंगल से टीम ने जांच की है. उन्होंने कहा कि मृतक के शरीर पर धारदार हथियार या नुकीले वस्तु से चोट के निशान नहीं हैं, मृतक का पोस्टमार्टम हो चुका है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही ये पता चल पायेगा यह हत्या थी या सड़क दुर्घटना. फिलहाल अभी पुख्ता तौर मौत के कारणों के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
Chhattisgarh के इस छोटे शहर की सुरक्षा होगी हाईटेक, कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी