UP Election: छत्तीसगढ़ के सीएम का बड़ा दावा, बोले- यूपी में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में बनेगी कांग्रेस की सरकार
Varanasi Rally: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने वाराणसी में आयोजित एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यूपी में कांग्रेस की सरकार प्रियंका गांधी के नेतृत्व में बनेगी.
![UP Election: छत्तीसगढ़ के सीएम का बड़ा दावा, बोले- यूपी में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में बनेगी कांग्रेस की सरकार Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel claims Congress will make government in Priyanka Gandhi leadership in UP UP Election: छत्तीसगढ़ के सीएम का बड़ा दावा, बोले- यूपी में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में बनेगी कांग्रेस की सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/10/8d5c1b6e4bec28e36c9155a9407ead08_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhupesh Baghel on UP Government: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में जनता बीजेपी (BJP) को जवाब देगी. बघेल ने दावा किया कि प्रदेश में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी, जिससे गरीबों, दलितों और महिलाओं के हक में फैसले होंगे.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक बघेल ने यहां कांग्रेस की ‘किसान न्याय रैली’ में कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ में किसान, दलितों और महिलाओं के हक में फैसले हुए हैं. मैं समझता हूं कि जब यहां चुनाव होगा तो आप सब उत्तर देंगे और उत्तर यह होगा कि प्रियंका जी के नेतृत्व में सरकार बनेगी और गरीबों, दलितों, जनजातियों और महिलाओं के हक में फैसले होंगे."
बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘बीजेपी के लोग गऊ माता की बात करते हैं, लेकिन आप देख लीजिए कि उत्तर प्रदेश में कितनी गऊ माता सड़कों पर घूम रही हैं. छत्तीसगढ़ में हम तो दो रुपये प्रति किलोग्राम गोबर खरीद रहे हैं. बीजेपी के लोग वोट के लिए सिर्फ गऊ माता का इस्तेमाल करते हैं." बघेल ने आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ धर्म की राजनीति करती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए बघेल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ बहुत डरे हुए हैं और विपक्ष के नेताओं को अपने राज्य में दाखिल नहीं होने देते.
उल्लेखनीय है कि सलमान खुर्शीद और अजय कुमार लल्लू समेत उत्तर प्रदेश के कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने कहा है कि अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव प्रियंका के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. हालांकि, मुख्यमंत्री पद के चेहरों को लेकर पार्टी की ओर से अब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है. कांग्रेस की नगालैंड इकाई के अध्यक्ष के. थेरी ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के चेहरे के लिए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के नाम की पैरवी करते हुए गत 14 सितंबर को कहा था कि देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य के लोगों को प्रियंका को अपना मुख्यमंत्री चुनने में खुशी होगी. प्रियंका गांधी कांग्रेस महासचिव होने के साथ उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी की प्रभारी भी हैं.
ये भी पढ़ें:
Saharanpur Rally: अखिलेश का हमला, 'किसानों को कुचलने वाली सरकार को हटाना होगा, हमारे संघर्ष के बाद दर्ज हुई FIR'
UP Election 2022: यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बोले- जनता के प्यार से बना जाता है नेता, हम फॉर्च्यूनर से किसी को कुचलने नहीं आए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)