UP Election 2022: निषाद समाज के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने किया ये बड़ा वादा, जानिए- टिकट देने पर क्या बोले
भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस घोषणा पत्र जारी करेगी, तो निषाद समाज की मांगों को उसमें शामिल करेगी. उन्होंने कहा कि आपकी मांगे जायज हैं. कांग्रेस सरकार बनेगी, तो उनकी सभी मांगों को पूरा किया जाएगा.
UP Assembly Election 2022: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस घोषणा पत्र जारी करेगी, तो निषाद समाज की मांगों को उसमें शामिल करेगी. उन्होंने कहा कि आपकी मांगे जायज हैं. कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो उनकी सभी मांगों को पूरा किया जाएगा. छत्तीसगढ़ में भी सरकार बनने के बाद उन्होंने घोषणापत्र में किए गए सभी वायदों को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि निषाद समाज का भी छत्तीसगढ़ के खजाने में हिस्सा है. उन्होंने कहा कि यूपी में भी वे अपना प्रतिनिधित्व दिखाएं, उन्हें कांग्रेस टिकट देगी. उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म और सपा जाति की बात करती है.
निषाद समाज जाग चुका है- भूपेश बघेल
गोरखपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने निषाद समाज के प्रतिनिधि संवाद में कहा कि निषाद समाज के संवाद में उपजातियों के लोग भी आए हैं. ये संवाद समाज के विभिन्न व्यक्तियों के साथ सवाल के जवाब को लेकर बहुत सार्थक तरीके से कांग्रेस पार्टी लगातार आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि इनके जो अधिकार है, कांग्रेस की सरकार बनने पर उसे वापस किया जाएगा. समाज के प्रतिनिधित्व देने की बात है, तो अजय लल्लू जी ने कहा है कि उन्हें प्रतिधित्व मिलेगा. जो लोग लगातार समाज को भावनात्मक शोषण करके वोट लेते रहे, वो समाज अब सजग होने के साथ जाग चुका है. वो प्रतिनिधित्व भी चाहते हैं और नीति भी चाहते हैं.
मछुआ बोर्ड का गठन होगा- बघेल
बघेल ने कहा कि, सरकार बनने पर मछुआ बोर्ड का गठन करने के साथ नीति भी लाई जाएगी और कृषि का दर्जा भी दिया जाएगा. आरक्षण की मांग को घोषणापत्र में शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि समाज के अनुसार नीतियां बनाने की जरूरत है. समाज के अनुसार नीतियों को बनाने का काम कांग्रेस कर रही है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रतिनिधित्व के हिसाब से टिकट मिलेगा. वे इसकी घोषणा नहीं कर सकते हैं. भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा सिर्फ धर्म और सपा जाति की बात करती है. उन वर्ग के लोगों की समस्याओं का समाधान कांग्रेस पार्टी और उनकी नेता प्रियंका गांधी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास के साथ शैक्षणिक विकास और आरक्षण के साथ महिलाओं को ध्यान में रखते हुए घोषणापत्र बना रही हैं.
इस हिसाब से टिकट देंगे
सीएम ने कहा कि, हम छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ घोषणापत्र में जो वायदे किए थे, उसे पूरे कर रहे हैं. बिजली का बिल आधा माफ करने की बात हो. सभी वायदों को पूरा कर रहे हैं. आप दावे करिए हम जनसंख्या के हिसाब से आपकों टिकट देंगे. आपने सही कहा कि एक दौर था, देश की आजादी के साथ राष्ट्र की भावना लोगों के मन में थी. आर्थिक रूप में कमजोर लोग टूटते गए और निश्चित रूप से इसका नुकसान पार्टी को उठाना पड़ा है, लेकिन आज हम लोग देखते हैं कि जिसका हमलोग साथ दिए वो लोग भी हमारे साथ अच्छा नहीं किए. हमारे साथ छलावा किए. इनका तो कोई विजन ही नहीं है. इनका काम है, राम नाम जपना पराया माल अपना.
छ्त्तीसगढ़ के खजाने में निषाद समाज की हिस्सेदारी-बघेल
भूपेश बघेल ने कहा, मछुआ समाज को एक साथ एक व्यवस्था होनी चाहिए. निश्चित रूप से उनकी इस मांग को वो घोषणापत्र में शामिल करेंगे. हमने अलग-अलग जातियों के लोगों पिछड़ी, जनजाति, अनुसूचित जाति के लोगों के लिए कार्य किया है. उन्हें आरक्षण देने की व्यवस्था की है. उन्होंने कहा कि मछुआ समाज के लोगों को तालाब मिल जाता है, लेकिन उन्हें वहां मजदूरी करनी पड़ती है. हम उन्हें मालिक बनाना चाहते हैं. छ्त्तीसगढ़ के खजाने में भी निषाद समाज के लोगों की हिस्सेदारी है. आपके विधायक-सांसद बन गए. लेकिन, आपके लिए कोई नीति नहीं बनी. उन्होंने कहा कि गर्व तब होगा, जब हमारे हिसाब से नीतियां बनेंगी. तभी हमें इसका लाभ मिल सकेगा.
निषादों के लिए अलग कानून, बोर्ड बनाएंगे- लल्लू
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि निषाद समाज के लिए अलग कानून, बोर्ड बनाए जाएंगे. उनके अधिकार को सुरक्षित किया जाएगा. ये प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा ली है. नदी-नालों पर अधिकार होगा. आपका पट्टा होगा. ये सामान्य प्रतिज्ञा नहीं है. ये बहुत बड़ी प्रतिज्ञा है. आपने कहा टिकटों की बात, तो आपको भरोसा दिलाते हैं कि टिकट की भागीदारी आपकी सबसे बड़ी होगी. लेकिन टिकट लेना बड़ी बात नहीं है. आपको जीतना होगा और कांग्रेस को भी जिताना होगा. दोनों बार विधायक बनने में किसान परिवार का बड़ा रोल है. क्योंकि नदी किनारे रहता हूं. सीएम के पद पर कौन बैठा है, जो आपके लिए रात-दिन घडि़याली आंसू बहाकर पांच बार सांसद बने. आपके वोट से यूपी के सीएम हैं.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, आज जो निषाद पार्टी के नेता के बेटे सांसद और खुद एमएलसी बन गए. आरक्षण पर कोई बात नहीं की. लालचंद निषाद जी कह देते थे, तो वीर बहादुर सिंह सीएम सारे काम छोड़कर वो काम करते रहे हैं. आपका सब कुछ छीन लिया है. उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और भाजपा ने नदी-नालों, बालू-मिट्टी का अधिकार आपसे छीन लिया. बुंदेलखंड में जेसीबी और पोकलैंड से गुजरात की कंपनियां खनन कर रही हैं. अधिकारी कहते हैं कि इस खनन को रोक देंगे, तो उन्हें नहीं पता कि वे रहेंगे कि नहीं रहेंगे. क्योंकि ये गुजरात की कंपनियां हैं.
ये भी पढ़ें:
Jabalpur News: यूट्यूब पर वीडियो देखकर चला था एटीएम काटने, फिर क्या हुआ जब आने लगी खटर पटर की आवाज
UP Election 2022: सपा नेता किरणमय नंदा ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- दो अंकों में सिमट जाएगी बीजेपी