छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का बीजेपी पर निशाना, 'हिंदुत्व' शब्द को लेकर क्या कहा?
Uttar Pradesh News: दो दिवसीय दौरे पर बांदा आये छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए आज बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'हिंदुत्व' शब्द सावरकर की सोच है.
Uttar Pradesh News: दो दिवसीय दौरे पर बांदा आये छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए आज बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'हिंदुत्व' शब्द सावरकर की सोच है जबकि कांग्रेस की सोच पारंपरिक विचारधारा की है. उन्होंने कहा कि हम उत्तेजक राष्ट्रवाद की बात नहीं करते. बघेल कल खजुराहो से सीधे जनपद के ऐतिहासिक कालिंजर दुर्ग में स्थित नीलकंठ महादेव पहुंचे और दर्शन करने के बाद बांदा मुख्यालय आए. उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति तैयार की. मीडिया से बात करते हुए आज सीएम बघेल ने आरोप लगाया कि सावरकर जी अंग्रेजी में सोचते थे.
कंगना रनौत के बयान पर बघेल ने जताया अफसोस
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश में आने से संगठन मजबूत हो रहा है. 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और सपा के बीच त्रिकोणीय लड़ाई की बात कही. बघेल ने कहा कि 2012 में कांग्रेस सरकार ने बुन्देलखण्ड की तरक्की के लिए 7 हजार करोड़ का पैकेज प्रदेश सरकार को दिया था. लेकिन तत्कालीन सरकार ने उसका सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं किया. बघेल ने अभिनेत्री कंगना रनौत के भीख में मिली आजादी वाले बयान पर अफसोस जताया.
उन्होंने कहा कि कंगना रनौत मेडल और सम्मान मिलने पर बोल रही हैं. आजादी की लड़ाई में लाठी खानेवालों को अपशब्द कहने पर उस महिला के बारे में क्या कहें. कंगना को इतिहास की जानकारी ही नहीं है. उन्होंने पटेल समाज की तरफ से आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की. कांग्रेस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ओबीसी चेहरे के तौर पर बुंदेलखंड में आगे करना चाहती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका गांधी की बुंदेलखंड मुहिम से पहले रणनीति बनाने के लिए बघेल यहां आए थे.
Kartarpur Corridor Reopen: करतारपुर साहिब कॉरिडोर खुला, पहले दिन 28 सिख तीर्थयात्री पहुंचे पाकिस्तान
वसूली मामला: अनिल देशमुख पर लगाए आरोप को लेकर शरद पवार बोले-आज कहां हैं परमबीर सिंह?