Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में सुबह नौ बजे तक के रुझानों में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला, जानें- अपटेड
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों पर हुए चुनाव के रुझान तेजी से आ रहे हैं. सुबह नौ बजे तक छत्तीसगढ़ की 74 सीटों के रुझान सामने आए हैं.

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों पर हुए चुनाव के रुझान तेजी से आ रहे हैं. सुबह नौ बजे तक छत्तीसगढ़ की 76 सीटों के रुझान सामने आए हैं, जिनमें बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला दिखाई दे रहा है. हालांकि कांग्रेस ने सुबह से ही बढ़त बनाई हुई है. लेकिन बीजेपी भी कड़ी टक्कर दे रही है. सुबह नौ बजे तक के रुझानों में बीजेपी 35 और कांग्रेस 40 सीटों पर आगे है. अन्य एक सीट पर आगे चल रही है.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सुबह से ही आगे चल रही है. हालांकि एक बार ऐसा दौर भी आया जब बीजेपी कांग्रेस से आगे निकल गई, लेकिन जल्दी ही कांग्रेस ने इस अंतर को कम किया और एक बार फिर से बढ़त बना ली.
भूपेश बघेल और रमन सिंह आगे
छतीसगढ़ के चित्रकोट से कांग्रेस की दीपक बैज आगे चल रहे हैं. सुबह नौ बजे तक आए रुझानों में सीएम भूपेश बघेल पाटन विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं, हालांकि इस सीट पर कड़ा मुकाबला है. इस सीट से बीजेपी ने उनके ही भतीजे विजय बघेल को उतारा है जो उनसे ज्यादा पीछे नहीं है. डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव अंबिकापुर सीट से आगे हैं. वहीं पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह भी राजनांदगांव सीट से आगे हैं. इससे पहले के रुझानों में तीनों नेता पीछे चल रहे थे, जिसके बाद उन्होंने इस अंतर को कम किया और बढ़त बनानी शुरू कर दी है.
कांग्रेस-बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला
छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. हालांकि किसके दावे में कितना दम है इसका पता आज चल जाएगा. प्रदेश की ज्यादातर सीटों पर दोनों दलों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. कांग्रेस को उम्मीद है सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में लोगों के लिए किए गए कामों के दम पर फिर से सरकार रिपीट होगी वहीं बीजेपी को भी सत्ता में वापसी की उम्मीद है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

