रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, कहा- 'जीवन धन्य हो गया'
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर चुके हैं. आज छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन अयोध्या पहुंचे.
Ayodhya Ramlala Darshan News: अयोध्या में देश के विभिन्न प्रदेशों के राज्यपालों का राम लला का दर्शन करने का सिलसिला जारी है. आज यानी सोमवार (29 अप्रैल) को इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन अयोध्या पहुंचे उन्होंने राम मंदिर के आंदोलन में हुए संघर्ष में अपनी भूमिका का जिक्र भी किया.
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन अयोध्या पहुंचने पर खुद को सौभाग्यशाली बताया. महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का दर्शन कर रहा हूं.
अयोध्या पहुंचे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि लंबे समय तक जो संघर्ष चला है, मेरी भी इसमें भूमिका रही है. आशा थी कि एक समय आएगा जब भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी और भगवान राम लला का प्राण प्रतिष्ठा हुई. महाप्रभु का दर्शन करने के लिए मैं अपनी पत्नी के साथ अयोध्या पहुंचा हूं.
विश्वभूषण हरिचंदन किया रामलला का दर्शन
विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि जिस तरह से प्रभु राम ने आदर्श की स्थापना की थी वह कैसा आदर्श होगा शासन कैसे चलेगा अभी बहुत सी चीज होनी है. प्रभु राम लला का दर्शन करने के बाद जीवन धन्य हो गया है. अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही देश के दिग्गज नेता राम की नगरी अयोध्या पहुंचे रहे हैं. ये सिलसिला लगातार जारी है.
1.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन
अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद रोज़ाना बड़ी संख्या में राम भक्त भगवान श्री राम के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर चुके हैं. हर दिन यहां पर एक लाख से ज्यादा भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इस बात की जानकारी भी दी थी है. हाल ही में चंपत राय ने कहा था कि, "अयोध्या राम मंदिर में हर दिन एक लाख से अधिक लोग दर्शन के लिए आते हैं. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से लगभग 1.5 करोड़ लोग भगवान के दर्शनों के लिए आए हैं.”
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ FIR दर्ज, मुख्तार-अतीक के नाम पर मांगे थे वोट