Chhattisgarh Police Transfer News: ढाई साल से एक ही जगह ड्यूटी कर रहे 41 पुलिसकर्मियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
सरगुजा के एसपी अमित तुकाराम कांबले ने जिले में ढाई साल से ज्यादा समय से एक ही जगह पर ड्यूटी कर रहे 41 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है. तबादला सूची देखने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें.
![Chhattisgarh Police Transfer News: ढाई साल से एक ही जगह ड्यूटी कर रहे 41 पुलिसकर्मियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट Chhattisgarh News 41 police personnel transferred in Sarguja ANN Chhattisgarh Police Transfer News: ढाई साल से एक ही जगह ड्यूटी कर रहे 41 पुलिसकर्मियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/25/39b0c5b2cd42e7d0b4702d762ac84eac_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा (Sarguja) जिले में बड़े स्तर पर पुलिस कर्मचारियों का तबादला किया गया है. पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले (Amit Tukaram Kamble) ने कई पुलिस कर्मचारियों का तबादला कर दिया है. एसपी कार्यालय से मिली लिस्ट के मुताबिक, अमित कांबले ने 41 पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं. जिन पुलिकर्मियों का तबादला हुआ है उनमें आरक्षक और आरक्षकों के नाम शामिल हैं. बता दें कि अमित तुकाराम कांबले के सरगुजा पुलिस कप्तान बनने के बाद से एक दर्जन से अधिक बार तबादला सूची जारी हो चुकी है.
ढाई साल एक ही स्थान पर ड्यूटी करने वालों का तबादला
इस बार उन पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है जो एक ही स्थान पर ढाई साल से ज्यादा समय से ड्यूटी कर रहे हैं. ये ऐसे पुलिसकर्मी हैं जो एक ही थाने या कार्यालय मे ढाई साल से अधिक समय गुजार चुके थे. तबादला सूची मे 4 प्रधान आरक्षक, 7 महिला आरक्षक और 30 आरक्षकों के नाम शामिल हैं.
किसे कहां मिली तैनाती?
सुजीत कुमार पाल को अजाक थाना, ललन गुप्ता को कमलेश्वरपुर थाना, देवेंद्र सिंह को रघुनाथपुर चौकी, राजेंद्र तिर्की को अजाक थाना, राहुल सिंह को कुन्नी चौकी, मुकेश चौधरी को कमलेश्वपुर थाना, फिलोमिना पन्ना को बतौली थाना, इंद्रदेव तिर्की को लुंड्रा थाना, निरंजन को लुंड्रा थाना, अंजुम परवीन को सीतापुर थाना, संपती भगत को रघुनाथपुर थाना, प्रेमलता एक्का को मणीपुर चौकी, संजय कुमार को रघुनाथपुर चौकी, अंशुल शर्मा को सायबर सेल में तैनाती मिली है.
यहां देखें पूरी लिस्ट...
ये भी पढ़ें:
Giridih Chhath Puja: मातम में बदला छठ का उत्साह, नहाने के दौरान नदी में डूबने से 3 बच्चियां समेत 4 की हुई मौत
PM Modi Mahoba Visit: महोबा क्यों फेमस है? यहीं से पीएम मोदी करेंगे यूपी चुनाव का शंखनाद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)