Chhattisgarh News: अधिकारियों की लापरवाही से हुआ भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, 6 कर्मचारी झुलसे
भिलाई स्टील प्लांट में हुए हादसे में 6 कर्मचारी झुलस गए. इनमें से एक कर्मचारी की हालत गंभीर है. हादसे में घायल हुए सभी कर्मचारियों को इलाज के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
एशिया का सबसे बड़ा लोहे का कारखाना भिलाई इस्पात संयंत्र में फिर बड़ा हादसा हुआ है. हॉट मेटल के संपर्क में आने से 6 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए. सभी घायलों को भिलाई के पंडित जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है. शख्स के पेट में गंभीर चोट आई है. ये हासा प्लांट के स्लैग यार्ड 2 में हुआ है.
हादसा उस वक्त हुआ जब क्रेन ऑपरेटर थिंबल को स्टिकर से छुड़ा रहा था. तभी हॉट मेटल में धमाका हुआ जिससे आसपास काम कर रहे आधा दर्जन कर्मचारी हॉट मेटल के संपर्क में आने झुलस गए. इस हादसे में सबसे ज्यादा क्रेन ऑपरेटर मनीष साहू घायल हुआ है. मनीष साहू को पेट में गंभीर चोट आई है.
अधिकारियों की लापरवाही सामने आई
हादसे में अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आ रही है. दरअसल, जब कंटेनर में भरे गर्म राखड़ को ठंडा करने के लिए कंटेनर से पलटा जा रहा था उस समय जमीन पर पानी था. जैसे ही गर्म राखड़ पानी के संपर्क में आया चारों तरफ गर्म राखड़ उड़ने लगा और वहां काम कर रहे 6 कर्मचारी इसके संपर्क में आए और झुलस गए. हादसे के वक्त किसी भी कर्मचारी ने सेफ्टी जैकेट नहीं पहनी थी.
घायल मजदूरों के नाम
हादसे में 65% झुलसे मनीष साहू ठेका श्रमिक क्रेन ऑपरेटर, पी राजू नायर, मैथी अलगन, विजय कुमार, रजनीश चौहान शामिल है. पांच कर्मचारियों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन घायल मनीष साहू का इलाज अस्तपताल के बर्न यूनिट में चल रहा है.
ये भी पढ़ें: