(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: दो जिलों में हुआ CM योगी के आदेश का पालन, औरैया और जौनपुर में किसे मिली महिला थाने की कमान?
Uttar Pradesh News: मुख्यमंत्री योगी ने हर जनपद में महिला थाने के अलावा एक और महिला थानाध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपने का आदेश दिया था. मुख्यमंत्री योगी के आदेश पर एक्शन शुरू हो गया है.
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आदेश का असर दिखने लगा है. जौनपुर और औरैया में एक-एक महिला थाना अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है. यूपी की कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ में दो दिन पहले समीक्षा बैठक की थी.
इस बैठक का आयोजन सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर हुआ था. उन्होंने हर जिले में महिला थाने के अलावा एक और महिला थानाध्यक्ष बनाने का आदेश दिया था. आदेश का पालन करते हुए जौनपुर और औरैया जिले के कप्तानों ने कार्रवाई की.
CM योगी के आदेश का दिखा असर
जौनपुर के कप्तान अजय पाल शर्मा ने सुरेरी पुलिस थाने की जिम्मेदारी प्रियंका सिंह को दी. औरैया पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने कुदरकोट थाने का प्रभार पूजा सोलंकी को सौंपा. इसके साथ अन्य जिलों के कप्तानों और पुलिस कमिश्नरों ने भी एक थाने की जिम्मेदारी महिलाओं को देने के आदेश पर काम शुरू कर दिया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला प्रतिनिधित्व को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में एक-एक महिला थानों से इतर एक अन्य महिला थानेदार बनाने का आदेश दिया. महिला थानाध्यक्षों की तैनाती को महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम प्रयास माना जा रहा है. शारदीय नवरात्रि से पहले सीएम योगी ने प्रदेश की महिला पुलिस अधिकारियों को बड़ा उपहार दिया.
'मिशन शक्ति' फिर से होगा शुरू
नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की दृष्टि से देश भर में सराहे जा रहे "मिशन शक्ति" अभियान का अगला चरण आगामी शारदीय नवरात्र के पहले दिन से शुरू होगा. सीएम योगी ने कहा कि अगला चरण महिला सुरक्षा और अधिकारों की दृष्टि से उपयोगी होगा. इसके तहत सप्ताह में एक दिन 2 महिला पुलिस कार्मिक, आशा बहनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, एएनएम, बीसी सखी, रोजगार सेवकों के साथ किसी ग्राम पंचायत में महिलाओं से संवाद किया जाए. महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा का सरकारी स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी जाए. सीएम योगी ने कहा कि महिलाओं को 108, 1090,181 जैसे हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया जाए.