UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का ट्विटर (Twitter) पर दबदबा अब दिखाने लगा है. सीएम योगी ने रविवार को फॉलोअर्स (Followers) के मामले में कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पीछे छोड़ दिया है. अब सीएम योगी के ट्विटर पर 21.5 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. वहीं, राहुल गांधी के फॉलोअर्स की संख्या 21.4 मिलियन है. अब बात देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के ट्विटर फॉलोअर्स की करें तो वे सीएम योगी से काफी पीछे हैं.


योगी आदित्यनाथ- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के मुकाबाले में ट्विटर पर काफी आगे हैं. सितंबर 2015 में ट्विटर पर जुड़ने वाले सीएम योगी के अब तक कुल 21.5 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. फॉलोअर्स के मामले में वो यूपी के अन्य बड़े नेताओं से काफी आगे हैं.


अरविंद केजरीवाल- आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल देश सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फॉलोअर्स के मामले में काफी आगे हैं. नवंबर 2011 में ट्विटर से जुड़ने वाले सीएम अरविंद केजरीवाल के अब तक कुल 26.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. ट्विटर फॉलोअर्स के मामले में देश के किसी भी मुख्यमंत्रियों से ये आगे हैं और इस मामले में नंबर वन सीएम हैं


शिवराज सिंह चौहान- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्विटर फॉलोअर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. मार्च 2013 में ट्विटर से जुड़ने वाले शिवराज सिंह चौहान के अब तक कुल आठ मिलियन फॉलोअर्स हैं. अरविंद केजरीवाल और योगी आदित्यनाथ उनसे आगे हैं.


नीतीश कुमार- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी नाम इस लिस्ट में है. मई 2010 में ट्विटर से जुड़ने वाले नीतीश कुमार के अब तक कुल 7.8 मिलियन ट्विटर फॉलोअर्स है. यूपी, दिल्ली और एमपी के मुख्यमंत्री उनसे आगे हैं, इसलिए उनका नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर है.


ममता बनर्जी- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ट्विटर फॉलोअर्स के मामले में मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं. उनसे आगे सीएम योगी, अरविंद केजरीवाल और शिवराज सिंह चौहान हैं. मई 2014 में ट्विटर से जुड़ने वाली ममता बनर्जी के ट्विटर पर अब तक कुल सात मिलियन फॉलोअर्स हैं.


अशोक गहलोत- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, योगी आदित्यनाथ और अरविंद केजरीवाल से काफी पीछे हैं. अक्टूबर 2011 में ट्विटर पर जुड़ने वाले अशोक गहलोत के अब तक कुल 4.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस मामले में अशोक गहलोत से आगे हैं.


अन्य राज्य- इन चार राज्यों के मुख्यमंत्री के अलावा गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के 4,041,00 फॉलोअर्स, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के 7,91,300 फॉलोअर्स और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के 7,87,200 फॉलोअर्स हैं.


ये भी पढ़ें-


Twitter पर followers के मामले में CM योगी का जलवा, राहुल गांधी के अलावा यूपी के ये दिग्गज नेता भी काफी पीछे


मंत्री सुरेश राही के धरने पर बैठने की खबर से अधिकारियों में मचा हड़कंप, दौड़े-दौड़े पहुंचे मजिस्टेट, SDM और DM