मुख्यमंत्री धामी ने दिए संकेत, खाली मंत्री पद को अभी भरने की नहीं है कोई योजना
सीएम धामी का कहना है कि यशपाल आर्य के जो विभाग थे वह सही जगह पहुंच गए हैं, इसलिए इस खाली हुए मंत्रीपद को भरने का निर्णय बाद में किया जाएगा.
उत्तराखंड में यशपाल आर्य के कांग्रेस में जाने के बाद धामी कैबिनेट में खाली हुए एक मंत्री पद को लेकर सुगबुगाहट तेज है. लेकिन फिलहाल अभी इस खाली मंत्री पद को भरने की कोई योजना नहीं दिख रही है. खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस ओर इशारा किया है. सीएम धामी का कहना है कि यशपाल आर्य के जो विभाग थे वह सही जगह पहुंच गए हैं, इसलिए इस खाली हुए मंत्रीपद को भरने का निर्णय बाद में किया जाएगा.
अभी नहीं होगी नए मंत्री की ताजपोशी
सीएम के इस बयान से यह साफ है कि जो विधायक मंत्री पद के लिए देहरादून से दिल्ली के लिए दौड़ लगा रहे हैं, उनके लिए फिलहाल अभी संभावनाएं कम है. आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के कांग्रेस में जाने के बाद सरकार में खाली हुए एक मंत्री पद पर एससी कोटे के कई विधायकों की नजरें टिकी थीं, लेकिन सीएम धामी के इस बयान से फिलहाल खाली मंत्री पद पर किसी की ताजपोशी की संभावनाएं कम ही नजर आ रही हैं.
मुख्यमंत्री धामी जाएंगे अयोध्या
वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने अयोध्या दौरे को लेकर कहा कि वह छात्र जीवन में भी कई बार अयोध्या गए हैं. विद्यार्थी जीवन के दौरान उन्होंने अयोध्या में देखा है कि भगवान राम टेंट में है, सीएम ने कहा कि अयोध्या में जाकर भगवान राम के दर्शन करेंगे, और जो एक सपना देशवासियों का था कि भगवान राम का एक भव्य मंदिर अयोध्या में बनना चाहिए वह पूरा होने जा रहा है, इसलिए भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेकर हम सब उसी आधार पर आगे बढ़ेंगे.
यह भी पढ़ें:
केदारनाथ-गौरीकुंड के बीच भैरव गधेरा में गिरा श्रद्धालु, एसडीआरएफ के रेस्कयू के बाद बची जान
बारबंकी: पुलिस ने 6 घंटे में सुलझाया अपहरण और हत्या का मामला, आरोपियों को किया गिरफ्तार