उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रविवार को रामनगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन के समय लिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसलों की प्रशंसा की और कहा कि अगर पीएम मोदी की जगह देश का प्रधानमंत्री कोई और होता तो हमारी हालत बुरी होती. साथ ही उन्होंने अपने बयान से विवाद को जन्म देते हुए कहा 'हमें 200 साल तक गुलाम बनाकर रखने वाला अमेरिका भी इस कोरोना महामारी से डोल गया'. उन्होंने कहा कि अन्य देशों के तुलना में भारत कोरोना संकट से निपटने के मामले में बेहतर काम कर रहा है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस बयान के बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं और उनका मजाक उड़ा रहे हैं.


भारत को ब्रिटेन की जगह अमेरिका का बताया गुलाम


रविवार की जनसभा में मुख्यमंत्री ने एक और विवादित बयान दिया उन्होंने भारत को ब्रिटेन की जगह अमेरिका का गुलाम बता दिया और कहा कि कोविड 19 ने उसकी शक्ति को भी कम कर दिया. उन्होंने कहा 'जहां हम 200 साल तक अमेरिका के गुलाम थे, पूरे विश्व के अंदर उसका राज था, ये कहते थे कि उसके राज में कभी सूरज छिपता नहीं था, लेकिन आज के समय में वो भी डोल गया'. मुख्यमंत्री के अमेरिका वाले बयान ने विपक्ष को उन पर हंसने का मौका दे दिया और नेता हरीश रावत भी उनकी चुटकी लेने से पीछे नहीं रहे.


पूर्व सीएम हरीश रावत ने कसा तंज:


मुख्यमंत्री तीरथ के विवादित बयानों पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा धन्य है मुख्यमंत्री के इतिहास का ज्ञान, उन्होंने भारत को अमेरिका का गुलाम बता दिया, वहीं मुख्यमंत्री के बयान का मजाक उड़ाते हुए कहा शायद उनकी नजर में दोनों गोरे अमेरिका और ब्रिटेन के एक समान हैं. वहीं हरीश रावत ने कहा कि राशन वाले बयान पर उनके सेंस ऑफ ह्यूमर के सामने मैं स्तब्ध हूं. वैसे सिर्फ हरीश रावत ही नहीं बल्कि विपक्ष समेत देश की जनता भी मुख्यमंत्री के बिगड़े बोल पर उनका मजाक उड़ा रही है.


इसे भी पढ़ें


राहुल गांधी का मोदी सरकार पर एक और हमला, बोले- बार-बार दोहराने पर भी, झूठ झूठ ही रहता है!


महाराष्ट्र: परमबीर को लेकर शिवसेना का BJP पर निशाना, कहा- सब साजिश का हिस्सा, राज्यपाल भी कर रहे शरारत