Pushkar Singh Dhami in Ghanshali: टिहरी दौरे पर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घनसाली विधानसभा के चमियाला में 74 करोड़ 55 लाख की योजनाओँ का शिलान्यास और 3 करोड़ 38 लाख की योजनाओँ का लोकार्पण किया. सीएम बनने के बाद पहली बार घनसाली विधानसभा पहुंचे सीएम धामी ने कहा हमारी सरकार उत्तराखंड के विकास के लिए रोड मैप तैयार कर रही है और आने वाले समय में उत्तराखंड अपनी अलग पहचान बनाएगा. सीएम ने कहा कि हमने हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए घोषणाएं की है और सभी घोषणाओं त्वरित रूप शासनादेश किये जा रहे है.


रोजगार के दिशा में कर रहे हैं तेजी से कार्य
सीएम ने कहा कि हम रोजगार की दिशा में भी तेजी से कार्य कर रहे है, जिसके लिए अधिकांश विभागों में भर्तियां निकाली गई है. घनसाली क्षेत्र में भविष्य में विकास की बहुत संभावनाएं है उन सभी पर हमारी सरकार काम करेगी और घनसाली को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने की मांग पर सीएम ने कहा ये एक लंबी प्रक्रिया है हम इस प्रक्रिया को प्रांरभ करेंगे.


कांग्रेस पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इन लोगो के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, दूसरे दल के लोग चुनाव को नजदीक देखते हुए बयान बाजी करने लगे है, उत्तर प्रदेश से परिसम्पति के बटवारे मामले को लेकर सीएम ने कहा कि जो मामला 21 वर्षों से सुलझा नहीं और उलझा रहा आज हमारी दोनों सरकारों ने उसको सुलझाने का काम किया है और मैं योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करता हूं. उन्होंने इस मुद्दे पर बहुत दरियादिली दिखाई है और उनकी कैबिनेट ने भी इसे स्वीकृति दी है और प्रक्रिया चल रही है, हरीश रावत जी को तो खुश होना चाहिए कि जल्द इसका समाधान होगा.


यह भी पढ़ें:


Bihar Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 17 मरीज, अकेले पटना से 11, रोहतास, समस्तीपुर और वैशाली से भी आए केस


देश में पहली बार 25 डिग्री तापमान पर उगने वाली मशरूम तैयार, कम लागत पर ऐसे कमाएं हजारों रुपये