देहरादून, एबीपी गंगा। उत्तराखंड में लंबे समय से गैरसैंण को राजधानी बनाने की मांग को लेकर आखिरकार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने बुधवार को बड़ा एलान किया। सीएम रावत ने बजट सत्र के दौरान गैरसैंण को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की। गैरसैंण विधानसभा में आयोजित बजट सत्र की समाप्ति पर उन्होंने इसका एलान किया। इस घोषणा के बाद मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल भी मौजूद थे। घोषणा के बाद सीएम रावत और अग्रवाल ने एक-दूसरे को मिठाई खिलायी।


पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा को राज्य के संघर्ष में शामिल हजारों महिलाओं, पुरुषों और आंदोलनकारियों के संघर्ष को समर्पित करता हूं।





"उत्तराखंड की प्रति व्यक्ति आय करीब दो लाख रुपये"
उत्तराखंड की वर्ष 2018—19 में अनुमानित प्रति व्यक्ति आय दो लाख रुपये वार्षिक के आसपास रही। राज्य की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। सीएम रावत ने यहां चल रहे विधानसभा के बजट सत्र में वर्ष 2019—20 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया। इसके मुताबिक 2018- 19 में राज्य की प्रति व्यक्ति आय 1,98,738 रुपये वार्षिक (16,561 रुपये मासिक) रही है।


इस रिपोर्ट में उत्तराखण्ड का 2018-19 का प्रचलित मूल्यों पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद 2,45,895 करोड़ रूपये आकलित किया गया है जो 2017-18 के प्रचलित मूल्य के मुकाबले 25, 059 करोड़ रूपये अधिक है। रिपोर्ट के अनुसार, 2018-19 में सकल घरेलू उत्पाद में व्यापार, होटल एवं जलपान गृहों की भागीदारी 11.30 प्रतिशत रही है जबकि बिजली, गैस, पानी और अन्य उपयोगी सेवाएं 10.27 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।