भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी आज अपना 94वां जन्मदिन मना रहे हैं. लाला कृष्ण आडवाणी के जन्मदिन के खास मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या, सुशील कुमार मोदी समेत देश के कई बड़े नेताओं ने उन्हें अपना बधाई संदेश भेजा है. लाल कृष्ण आडवाडी जनसंघ के समय से ही भाजपा से जुड़े हुए हैं. वह बीजेपी के संस्थापकों में से एक रहे हैं. अपने वक्त में उनकी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी की जोड़ी को काफी प्रचलित माना जाता था.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया मार्गदर्शक


भाजपा परिवार के अभिभावक, मूल्य आधारित राजनीति के सशक्त हस्ताक्षर, उत्कृष्ट प्रशासक एवं हम सभी के मार्गदर्शक श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिवस की हृदयतल से बधाई. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य तथा सुदीर्घ व मंगलमय जीवन प्रदान करें.


 






केशव मौर्य ने बताया आडवाणी को आदर्श


भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, नैतिकता एवं वैचारिक प्रतिबद्धता के आदर्श, हमारे वरिष्ठ नेता और हम सभी कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं.



सुशील मोदी ने आडवाणी को बताया प्रेरणस्त्रोत


हमारे पथ प्रदर्शक एवं प्रेरणाश्रोत, महान राष्ट्रवादी नेता, देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिवस हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ


 






पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी दी बधाई


बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी के आज 94 वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी. पीएम ने कहा कि आदरणीय आडवाणी जी को जन्मदिन की बधाई. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करते हैं. लोगों को सशक्त बनाने और हमारे सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाने की दिशा में उनके कई प्रयासों के लिए राष्ट्र उनका ऋणी रहेगा. उन्हें उनकी विद्वतापूर्ण गतिविधियों और समृद्ध बुद्धि के लिए भी व्यापक रूप से सम्मानित किया जाता है.



अपने सतत संघर्ष से @BJP4India की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाकर संगठन को अखिल भारतीय स्वरूप देने में अपना अहम योगदान देने वाले हम सभी के आदरणीय श्रद्धेय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप सदैव स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों ऐसी ईश्वर से कामना करता हूँ.



यह भी पढ़ें


UP Rampur Election 2022: आजम खां के वर्चस्व वाली रामपुर सीट पर क्या जीत पाएगी BJP? जानें भविष्यवाणी


Gold Price in Bihar Today: छठ पर्व पर सोने का दाम बढ़ा , जानें आज बिहार में क्या है सोने का भाव