(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में मनाया भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में वैदिक मंत्र, सोहर और कृष्ण भजन के बीच जन्माष्टमी का त्योहार मनाया.
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में वैदिक मंत्र, सोहर और कृष्ण भजन के बीच जन्माष्टमी का त्योहार मनाया. बुधवार सुबह योगी आदित्यनाथ ने गुरू गोरखनाथ, महंत दिग्विजय नाथ और महंत अवैद्यनाथ का आर्शीवाद लेने के बाद मंदिर परिसर में स्थित गोशाला में कुछ समय बिताया.
आनंदै आनंद बढ्यौ अति। देवनि दिवि दुंदुभी बजाई, सुनि मथुरा प्रगटे जादवपति। बरषत सुमन सुदेस सूर सुर, जय-जयकार करत,मानत रति।
श्री बांके बिहारी जी का पावन अवतरण पर्व 'श्रीकृष्ण जन्माष्टमी' आप सभी के जीवन को सफलता एवं समृद्धि से अभिसिंचित करे। प्रभु अवतरण की सभी को बधाई-मंगलकामनाएं! pic.twitter.com/eBvoT6rI7S — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 11, 2020
मंदिर के पुजारी द्वारका तिवारी ने बताया कि मंगलवार की आधी रात को योगी ने बाल कृष्ण (नंद गोपाल) की मूर्ति को झूले में रखा. भगवान श्री कृष्ण के जन्म के बाद करीब आधे घंटे तक भजन गाए गये. इसके बाद योगी, मुख्य पुजारी कमलनाथ, मुख्य पुरोहित आचार्य रामानुज त्रिपाठी सहित अन्य लोगों ने पूजा अर्चना की. तिवारी ने बताया कि भजन का कार्यक्रम रात आठ बजे से आरंभ हो गया था.
यह भी पढ़ें: