(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया, पार्टी नेताओं को दी ये सलाह
UP News: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी के प्रति आभार जताया.
Yogi Adityanath Oath Ceromony: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सभी के प्रति आभार जताया. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी को सलाह दी और कहा कि सभी को टीम के तौर पर काम करना होगा. बीजेपी नेता ने कहा कि हम व्यवस्था के मालिक नहीं बल्कि उसके सेवक के तौर पर काम करेंगे. हम मालिक बनने की भूल ना करें. उन्होंने कहा कि मुझे विधायक दल के नेता के तौर पर चुनने के लिए मैं सभी विधायकों का आभारी हूं.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमने सभी तक लोगों तक सरकारी योजनाएं पहुंचाई, उसी की वजह से जनता ने हमें फिर से प्रचंड बहुमत दिया. जब 2017 में पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया तब मैं सिर्फ सांसद था और मुझे शासन प्रणाली का बहुत अनुभव नहीं था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अभिभावक के तौर पर मार्गदर्शन दिया.
उन्होंने कहा कि आज यूपी में विकास और रिफॉर्म की बात हो सकती है. हमने बिना भेदभाव के हर वर्ग तक योजनाएं पहुंचाई. पहली बार लगा कि यूपी दंगा मुक्त हो सकता है, फ्री में गरीब को राशन मिल सकता है, सुशासन मिल सकता है. लेकिन तमान दुष्प्रचार के बावजूद जनता ने हमें मौका दिया और जीत दिलाई.
हमारा खुद से होगा कंपटीशन- योगी आदित्यनाथ
कार्यवाहक सीएम ने कहा- पिछले 5 वर्षों में पीएम मोदी के समर्थन से यूपी में कई विकास परियोजनाएं सफलतापूर्वक की गईं. पहली बार लोगों को लगा कि गरीबों के लिए घर बन सकते हैं.
बीजेपी नेता ने कहा- उत्तर प्रदेश में पहली बार किसी सीएम ने अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा किया और उसी पार्टी की सरकार दूसरी बार आई. ऐसा पहली बार हुआ है. यह पीएम मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में हुआ है. उन्होंने कहा कि सत्ता, प्रतिष्ठा का प्रश्न नहीं है बल्कि अब हमें पहले कार्यकाल के मुकाबले और बेहतर काम करना होगा.
यूपी के भावी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों का मानना था कि 'मोदी है तो मुमकिन है'. हमें राज्य की बेहतरी के लिए फिर से मिलकर काम करना होगा. यूपी देश का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है, आने वाले सालों में मुझे बहुत काम करना है.
यह भी पढ़ें: