मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी को दी करोड़ों की सौगात, आज चित्रकूट का करेंगे दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनों के बुंदेलखंड दौरे के वक्त झांसी को 1 हजार 7 सौ करोड़ की योजनाओं की सौगात दे चुके हैं. अब वह बुधवार को महोबा, चित्रकूट और बांदा का दौरा करेंगे.
लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार अपने दो दिनों के बुंदेलखंड दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने झांसी को एक हजार सात सौ करोड़ की योजनाओं की सौगात दी है. बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुंदेलखंड के महोबा, चित्रकूट और बांदा का दौरा करेंगे. सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर सीएम योगी अर्जुन सहायक परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इसके वे लहचूरा बांध, महोबा में भी निरीक्षण करेंगे.
सीएम योगी का कार्यक्रम
सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर सीएम योगी रसिन बांध और चिल्लीमल बांध का लोकार्पण करेंगे. रसिन बांध और चिल्लीमल बांध का लोकार्पण का कार्यक्रम चित्रकूट में होगा. वहीं, दोपहर 12 बजे सीएम योगी चित्रकूट धाम मंडल की विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास और विभिन्न योजनाओं के प्रमाण पत्रों का वितरण करेंगे.
इसके अलावा सीएम योगी दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल-घर घर जल कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे बांदा में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निरीक्षण सीएम योगी करेंगे. वहीं दोपहर 03 बजकर 15 मिनट पर चित्रकूटधाम मण्डल के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था पर समीक्षा बैठक लेंगे.
झांसी को मिली करोड़ों की सौगात
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जालौन और ललितपुर के दौरे के बाद झांसी पहुंचे. सीएम ने झांसी पहुंचकर मंडल की 1700 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने शौर्य और पराक्रम की धरती को नमन करते हुए वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई को नमन किया.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है. यूपी ने कोरोना प्रबंधन में विश्व पटल पर बेहतरीन प्रदर्शन किया. सीएम ने कहा कि झांसी मंडल में 1100 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और 600 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ हुआ.
इसे भी पढ़ेंः हरियाणा: दुष्यंत चौटाला के विधायक का सरकार को अल्टीमेटम, कहा- 15 दिनों में किसानों को मुद्दे हल करे नहीं तो...
इस राज्य की गलती से बीजेपी ने ली सीख और त्रिवेंद्र सिंह रावत को सीएम पद से हटाया?