UP: योगी सरकार ने पूरे किए चार साल, सीएम बोले- ये कार्यकाल रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का है
योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में चार सालों का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इस खास मौके पर उन्होंने एक विकास पुस्तिका का भी विमोचन किया जिसमें प्रदेश सरकार के अब तक के कामों का जिक्र किया गया है.
लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार को अपने कार्यकाल के चार वर्ष पूरे कर लिए. इस खास मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सरकार की चार साल की उपलब्धियां गिनाईं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी को इन चार वर्षों में रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म करने का काम उनकी सरकार ने किया है.
सीएम ने कहा कि ये नये भारत का नया यूपी है. उन्होंने हर क्षेत्र में हुए चार साल के कामों का जिक्र करते हुए एक विकास पुस्तिका का भी विमोचन किया. वहीं, कांग्रेस ने भी सरकार के चार साल के कामकाज पर एक किताब जारी की जिसे '4 साल चौपट हुआ हाल' नाम दिया है. जबकि, सरकार के चार साल के कार्यकाल पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर तंज कसा है.
मुख्यमंत्री योगी सरकार ने पूरे किए चार साल
शुक्रवार को लोकभवन में 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा समेत मौजूद रहे, वहीं यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी सरकार के चार साल के इस कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने चार साल की अपनी सरकार की उपलब्धियों को मंच से गिनाया. इस मौके पर एक विकास पुस्तिका का भी विमोचन हुआ. जिसमें प्रदेश सरकार के अब तक के कामों का जिक्र किया गया है.
सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार में यूपी देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है. मुख्यमंत्री ने हर उस सेक्टर का जिक्र किया जहां पिछले चार साल में विकास का काम सरकार ने किया है. योगी आदित्यनाथ ने ओडीओपी, गौशाला, जल जीवन मिशन, एक्सप्रेस वे, पुलिस विभाग में हुए बदलाव का जिक्र करते हुए कहा कि चार साल की सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ.
सीएम ने कहा कि सरकार ने भू माफियाओं को खत्म करने का काम उनकी सरकार ने किया है. सीएम ने एमएसएमई और रोजगार का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अपराधी की कोई जाति और मजहब नहीं होता अपराधी अपराधी होता है.
कांग्रेस ने पेश किया सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड
फिलहाल एक तरफ जहां सरकार ने अपने चार साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड विकास पुस्तिका के रूप में जारी किया तो वहीं कांग्रेस ने भी एक किताब जारी की है. जिसे 'चार साल चौपट हुआ हाल' नाम दिया गया है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता अराधना मिश्रा मोना और पार्टी के दीपक सिंह ने इस रिपोर्ट कार्ड को जारी किया.
प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने कहा कि चार साल में यूपी का हाल चौपट हुआ है. जबकि कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता अराधना मिश्रा मोना ने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था चौपट हुई है. एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि बीजेपी के पास फीता काटना और नाम बदलने के अलावा कोई काम नहीं बचा है. वहीं अराधना मिश्रा ने उत्तराखंड के सीएम की महिलाओं की टिप्पणी को लेकर कहा कि ये बयान बेहद ही शर्मनाक और बीजेपी की महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाता है.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने साधा निशाना
वहीं योगी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट करके सरकार पर निशाना साधा. मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा कि यूपी में बीजेपी की सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर काफी शाहखर्ची करके बड़े बड़े विज्ञापन प्रेस वार्ता के माध्यम से जो उपलब्धियां गिनाई गई उनमें सच्चाई बहुत कम है. सरकारी दावे अगर जमीनी हकीकत में गरीब जनता को लाभ देते तो ये ज्यादा उचित होता. वहीं उत्तराखंड के सीएम की टिप्पणी पर मायावती ने कहा कि पहनावे पर सीएम ने जो टिप्पणी की है वो अनुचित और अशोभनीय होने के साथ साथ अमर्यादित है.
एक तरफ जहां योगी सरकार ने आज अपने कार्यकाल के चार साल पूरे किये हैं तो वहीं एक रिकॉर्ड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम भी दर्ज हुआ है. वो बीजेपी के उत्तर प्रदेश में सबसे लंबे समय तक रहने वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं. योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बने आज 1461 दिन पूरे हो गए, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है, क्योंकि इससे पहले बीजेपी का कोई भी एक व्यक्ति इतने दिन तक उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री नहीं रहा है.
इसे भी पढ़ेंः लव मैरिज से नाराज पुलिसकर्मी पिता ने बेटी की हत्या की, FIR दर्ज
भारत-पाकिस्तान सीमा: खेतों में बारूद की महक नहीं, अब बिखर रही है स्ट्रॉबेरी की सुगंध, पढ़ें पूरी खबर