(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: कल से शुरू होगा यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सीएम योगी ने मंत्रियों को दी ये हिदायत
Lucknow News: यूपी विधानसभा सत्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रियों की बैठक लेंगे. इस बैठक में विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले अनुरुपूरक बजट को मंजूरी दी जाएगी.
UP Assembly Winter Session: उत्तर प्रदेश में 28 जनवरी से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. हालांकि पहले दिन का सत्र पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन के निधन के कारण शोक प्रस्ताव के बाद स्थगित कर दिया जाएगा और बाकी सत्र की कार्यवाहियां 29 नवंबर से शुरू होंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 नवंबर को शाम 4:00 बजे कैबिनेट मंत्रियों की बैठक लेंगे तो वहीं शाम 5:00 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्य मंत्रियों की भी बैठक लेंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम 4:00 बजे कैबिनेट बैठक लेंगे. सीएम योगी कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले अनुरुपूरक बजट को मंजूरी दी जाएगी. इस बैठक के बाद राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्य मंत्रियों की बैठक शाम 5:00 बजे बुलाई गई है. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ मंत्रियों को विधानसभा सत्र के दौरान पूरी हिदायत के साथ आने की नसीहत देंगे.
मंत्रियों के कामकाज का हिसाब ले सकते हैं सीएम योगी
अमूमन कई बार ऐसा होता है कि प्रश्न कल के दौरान कैबिनेट मंत्रियों की अनुपस्थिति में राज्य मंत्रियों की यह जिम्मेदारी निभानी पड़ती है. इस दौरान योगी आदित्यनाथ राज्य मंत्रियों को अपने विभागों की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी को सदन में सही ढंग से देने और अपनी बात को सही ढंग से प्रस्तुत करने की हिदायत दे सकते हैं. चर्चा इस बात की भी है की सीएम योगी आदित्यनाथ मंत्रियों के कामकाज का भी हिसाब किताब ले सकते हैं, वहीं सरकार की योजनाओं को प्रभावी तौर पर अमल में लाने के लिए उन पर चर्चा भी कर सकते हैं.
बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक
भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों की विधानमंडल दल की बैठक मंगलवार सुबह 9:00 बजे लोक भवन में होगी. पहले यह बैठक सोमवार की शाम 6:00 बजे होनी थी. बैठक में विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की रणनीति पर मंथन होगा. बैठक में भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा और विधान परिषद के सदस्यों के साथ-साथ अपना दल, निषाद पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक शामिल होंगे. बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी शामिल होंगे.
यह भी पढ़ेंः
Laraib Hashmi News: लारेब हाशमी के घर पर चलेगा बुलडोजर? एक्शन में योगी सरकार, दे सकती है बड़ा सियासी संदेश