मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अभ्युदय योजना का शुभारंभ किया, जिसका सीधा प्रसारण राजकीय इंटर कॉलेज में किया गया. इस अवसर पर मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद और डीएम नीतीश कुमार मौजूद रहे. इस योजना में पंजीकृत अभ्यर्थी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे. पुलिस कमिश्नर ने बताया की लोगों में अभ्युदय योजना को लेकर काफी उत्साह है. इस योजना से उन गरीब छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा जो आईएएस, आईपीएस, नीट, आईआईटी की तैयारियों के लिए पैसों के अभाव में कोचिंग नहीं कर पाते थे. लेकिन अब सभी को मौका मिल सकेगा.
डीएम नीतीश कुमार ने बताया, "300 लोगों की फैकल्टी तैयार की गई है. कोचिंग रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली कॉलेज, जीआईसी के स्मार्ट क्लास में होगी. क्लास सुबह और शाम को होंगी. लाइव सेशन होगा. हमने यूट्यूब के चार चैनल बनाए हैं, जिनके जरिए छात्र-छात्राएं लेक्चर की रिकार्डिंग को देखकर फायदा उठा सकेंगे. आईएएस, पीसीएस के साथ सीडीएस, एनडीए, जेईई, नीट और बैंकिंग समेत तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी."
आपको बता दे कोचिंग में कमिश्नर के द्वारा फिजिक्स और डीएम के द्वारा इतिहास पढ़ाया जाएगा. इसी के साथ कई अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी छात्र छात्राओं को पढ़ाया जाएगा.
छात्रों को दी जाएगी बेहतर सुविधा
छात्रों को माध्यमिक स्कूल और प्राइवेट कोचिंग के उत्कृष्ट शिक्षा विषय विशेषज्ञ भी कोचिंग प्रदान करेंगे. योजना के अंतर्गत केवल कोचिंग ही नहीं बल्कि आईएएस, आईपीएस और पीसीएस की तैयारी करने वाले छात्रों को मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा. ऑफलाइन क्लासेज में विभिन्न विषयों के शिक्षक छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे. आईएएस, पीसीएस परीक्षा के छात्रों के लिए प्रशिक्षु आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, पीसीएस अधिकारी और एनडीए और सीडीएस के छात्रों के लिए सैनिक स्कूल के प्राचार्य मार्गदर्शन प्रदान करेंगे.
गेस्ट फैकल्टी के तौर पर बुलाए जाएंगे विशेषज्ञ
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत विषय के विशेषज्ञों को गेस्ट फैकल्टी के तौर पर भी बुलाया जाएगा. मंडल स्तर पर इस योजना के अंतर्गत परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की जानकारी भी नि:शुल्क प्रदान की जाएगी. आधिकारिक वेबसाइट पर क्वेश्चन बैंक की डिटेल भी छात्र प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत उच्च स्तरीय कोचिंग संस्थाओं के स्टडी मैटेरियल भी छात्रों को प्रदान किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें -
कन्हैया कुमार को लेकर नीतीश कुमार के दो मंत्री आमने-सामने, कर दी आपत्तिजनक टिप्पणी
महिला का शव फंदे से झूलता मिला, भाई ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप