UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात कर राज्य में सरकार गठन को लेकर चर्चा की. देश के आबादी के लिहाज से सबसे बड़े राज्य में सत्ता में वापसी करने वाली बीजेपी (BJP) के नवनिर्वाचित विधायकों की गुरुवार को बैठक होनी है जिसमें विधायक दल औपचारिक रूप से अपना नेता चुनेगा.


मौर्य बन सकते है उप मुख्यमंत्री
वरिष्ठ बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को राज्य में सरकार गठन की प्रक्रिया के लिए पार्टी पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. सूत्रों ने बताया कि यह तय है कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे जबकि पार्टी को उप मुख्यमंत्री पद के लिए नाम तय करना है. इस संबंध में चर्चा के दौरान कई नाम आए जिनमें विधानसभा चुनाव हार चुके और निवर्तमान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, बेबी रानी मौर्य, बृजेश पाठक, स्वतंत्र देव सिंह और एके शर्मा शामिल हैं. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि बीजेपी मौर्य को उप मुख्यमंत्री बनाए रख सकती है.


Varanasi: मणिकर्णिका घाट पर अवैध तरीके से कब्जे से लोगों में भारी नाराजगी, जानें- पूरा मामला


अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में होगा शपथ ग्रहण समारोह
पार्टी में कई लोगों का मानना है कि बीजेपी श्रीकांत शर्मा को दोबारा मंत्री बनाएगी जबकि नवनिर्वाचित विधायक और प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह को भी मौका दिया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ नीत सरकार का शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है. हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने सहयोगियों के साथ 403 सदस्यीय विधानसभा में 274 सीटों पर जीत दर्ज की है और यह गत तीन दशक में पहली बार है जब निवर्तमान सरकार ने राज्य की सत्ता में वापसी की है.


यह भी पढ़ें-


Firozabad Crime News: एनकाउंटर के डर से खुद सरेंडर करने थाने पहुंचा हत्या का आरोपी, कहा- मुझे गोली ना मारें