मथुरा. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर पहुंचे. सीएम योगी ने बांके बिहारी के दर्शन किये और पूजा-अर्चना की. बता दें कि सीएम योगी यहां कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. साथ ही वे यहां साधु-संतों से मुलाकात भी करेंगे.


‘वैष्णवों की बैठक’ मेले का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी
सीएम योगी यहां ‘वैष्णवों की बैठक’ मेले का उद्घाटन भी करेंगे. यह कार्यक्रम 40 दिन तक चलेगा. ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र ने बताया कि 16 फरवरी को मेले का पहला शाही स्नान है.





कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे
योगी जिले में करीब तीन सौ करोड़ रुपए की लागत के विकास का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद वे नवनिर्मित देवरहा बाबा घाट का लोकार्पण करेंगे और वहां होने वाली आरती में शामिल होकर वापस लौट जाएंगे.


ये भी पढ़ें:



19 मई को होगी बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जानें 2021 का पूरा कार्यक्रम


यूपी के होमगार्ड्स के लिए खुशखबरी, अब वर्दी के लिए इतने रुपये देगी योगी सरकार