कानपुर मुठभेड़: सीएम योगी ने शहीदों को दिया गार्ड ऑफ ऑनर, घायलों से की मुलाकात
सीएम ने कहा कि यूपी सरकार नागरिकों के लिए हमेशा खड़ी है, साथ ही सरकार शासन प्रणाली से जुड़े हर व्यक्ति और उसके परिवार के भी साथ खड़ी है.
कानपुर. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ कानपुर पुलिस लाइन पहुंचे हैं. योगी ने यहां कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. सीएम योगी ने कानपुर पुलिस लाइन हॉल में कहा कि पुलिसकर्मी स्वयं के सुख चैन को भूलकर लगातार काम कर रहे हैं. पुलिसकर्मी ड्यूटी के बाद भी अपराध को खत्म करने के लिए मेहनत कर रहे हैं. इसी सिलसिले में कानपुर में दबिश दी गई थी. मैं इन बहादुर जवानों की शहादत को कोटि कोटि नमन करता हूं। मेरी परिजनों के साथ संवेदना है।
इसके अलावा सीएम ने कहा कि यूपी सरकार नागरिकों के लिए हमेशा खड़ी है, साथ ही सरकार शासन प्रणाली से जुड़े हर व्यक्ति और उसके परिवार के भी साथ खड़ी है. इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलेगी. हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नही जाएगा.
Kanpur: Chief Minister Yogi Adityanath pays floral tributes to the policemen who lost their lives in an encounter at Bikaru village in the district, at the police line. pic.twitter.com/gPtOks2EZ6
— ANI UP (@ANINewsUP) July 3, 2020
रीजेंसी अस्पताल में जाना घायलों का हाल इससे पहले सीएम योगी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ रीजेंसी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों से बातचीत की और उनका हाल जाना. सीएम ने भरोसा दिलाया कि घायलों के इलाज में किसी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी. योगी ने कहा कि घायलों का अच्छा इलाज हमारी प्राथमिकता है. इसके अलावा योगी ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये और नौकरी व पेंशन देने का भी ऐलान किया.
ये भी पढ़ें: