Moradabad News: लोकसभा चुनाव के एलान से पहले मुरादाबाद को मिलेंगे ये तोहफे! सीएम योगी करेंगे बड़ा एलान
UP News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 मार्च को मुरादाबाद दौरे पर रहेंगे, यहां वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. साथ ही मुरादाबाद में विकास परियोजना का शिलान्यास करेंगे.
CM Yogi Moradabad Visit: लोकसभा चुनाव सियासी समर में नेताओं के दौरे के तेज होते जा रहे है. इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल शनिवार 16 मार्च को मुरादाबाद दौरे में रहेगे. मुरादाबाद दौरे के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. साथ ही वे मुरादाबाद में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. सीएम के दौरे के मद्देनजर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद में करीब 400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसमें मुरादाबाद में बनने वाला राजकीय विश्वविद्यालय भी शामिल है. मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर तैयारियां तेज हो गई हैं. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस के पीछे मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस एकेडमी में प्रशिक्षु दरोगाओं की पासिंग आउट परेड की सलामी भी लेंगे.
जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम योगी
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस के पीछे बुद्धि विहार में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. सीएम यहीं से विश्वविद्यालय समेत करीब 400 करोड़ रुपये से अधिक की 80 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. जनसभा स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं, दिल्ली रोड से जनसभा स्थल की ओर को जाने वाला एक रास्ता अभी से बंद कर दिया गया है.
सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
सीएम की जनसभा के मद्देनजर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अभी से सिक्योरिटी रिहर्सल में जुटी हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद में 169.58 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाने वाली यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा करीब 112 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री पहले सुबह दस बजे डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस एकेडमी में प्रशिक्षु दरोगाओं की पासिंग आउट परेड की सलामी लेंगे. उसके बाद वह बुद्धि विहार में सर्किट हाउस के पीछे मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और विश्वविधालय का शिलान्यास और सरकारी परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे इसके बाद मुख्यमंत्री रामपुर के लिए रवाना हो जायेंगे रामपुर के फिजिकल कॉलेज के मैदान में उनकी एक सभा प्रस्तावित है.
ये भी पढ़ें: Aligarh News: नगर निगम के गंदे पानी से बनेगी बिजली, बदले में अलीगढ़ को पिलाया जाएगा गंगाजल, जानें कैसे