Ayodhya News:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) ने अपने दो मंत्रियों के साथ अयोध्या का दौरा किया. सीएम सबसे पहले हनुमान गड़ी गए,रामलला के दर्शन करने के बाद मंदिर निर्माण कार्य का जायजा भी लिया. सीएम ने वहाँ विकास कार्यों का जायजा लिया और साथ ही अधिकारियों और मंत्रियों के साथ निर्माण कार्यों को लेकर समिक्षी बैठक भी की. सीएम ने एक माध्यमिक विद्यालय का दौरा किया यहाँ सीएम ने निरीक्षण करने के साथ-साथ बच्चों से और शिक्षकों से बातचीत भी की. सीएम ने मलिन बस्ती का दौरा भी किया जहाँ वह पीएम आवास योजना की लाभार्थी बसंती के घर भोजन किया.


समीक्षी बैठक की मुख्य बातें


सीएम ने अपने मंत्रियों और अधिकारियों ने साथ समीक्षा बैठक की जिसमें अयोध्या के विजन डॉक्यूमेंट और विकास कार्यों को लेकर लंबी चर्चा हुई. 19 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट के विकास कार्यों की समीक्षी की गई साथ ही जिस काम का टेंडर हो चुका है उस काम का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने साधू संतों से भी मुलाकात कर अयोध्या के विकास पर बात की. हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि उन लोगों ने सीएम के सामने अयोध्या के कई मुद्दे रखे.


उन्होंने कहा जल भराव की समस्या के साथ-साथ सड़क के चौड़ीकरण को जल्द कराने की बात की क्योंकि अब यहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. महंत के अनुसार यहाँ विकास कार्य जिस तेजी से होना चाहिए,उस तेजी में नहीं हो रहा है.


UP IAS Transfer: यूपी में 7 PCS और 5 IAS अधिकारियों का तबादला, CM कार्यालय में 3 नए विशेष सचिव भी नियुक्त


सीएम के मंत्री ने कही ये बातें


सीएम के साथ निरीक्षण और बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री एके शर्मा(A. K Sharma)ने कहा कि सीएम ने खुद फ्लाईओवर, ROB, मल्टीलेवल पार्किंग का निरिक्षण किया और टेंडर से जुड़ी चीजों निरीक्षण किया. मंत्री ने आगे कहा जब गुप्तार घाट का विकास हो जाएगा तो यह शायद दुनिया का सबसे बड़ा रिवर फ्रंट होगा,इसमें अंतर्गत सुन्दरतम नगर बनाने के लिए पौधा लगाने से लेकर सड़क पेंट करना, सफाई कराने का काम शामिल है. मंत्री धर्मवीर प्रजापति(Dharmveer Prajapati) ने कहा कि दीपोत्सव, भूमिपूजन,राम मंदिर निर्माण से अयोध्या की पहचान पुरे विश्व में हुई है.


मंत्री ने आगे कहा कि सीएम ने विकास कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश देने ने साथ-साथ सड़क किनारे शेड की व्यवस्था की बात की जिससे श्रद्धालु को सुविधा हो. मंत्री धर्मवीर प्रजापति के अनुसार जब यहाँ विकास कार्य पूरा हो जाएगा तो वैसा नज़ारा लगेगा मानो जैसी भव्यता भगवन राम के अयोध्या लौटने पर रही होगी.


आपको बता दें अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के मुताबिक 1 से 2 महीने में नव्य अयोध्या का शिलान्यास हो जायेगा. महापौर ने कहा ज्यादा फोकस सड़क, ROB, रामपथ को लेकर था. उन्होंने आगे कहा चौड़ीकरण में जिनकी दुकान जाएगी उन सबको दुकान दी जायेगी.


सीएम के कार्यक्रम


अयोध्या में सीएम योगी(Yogi)अखिल भारतीय क्षत्रिय परिषद् के कार्यक्रम में भी पहुंचे. साथ ही सीएम ने गुप्तार घाट के किनारे महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा का अनावरण भी किया. इस मौके पर सीएम योगी(Yogi)ने कहा की अयोध्या का अपना महत्त्व है,सूर्यवंश की राजधानी,मनुष्य के उद्गम की स्थली है. सीएम ने अपनी बीतों में कई महापुरुषों का जिक्र किया और साथ ही पीएम के विजन की भी बात की.


सीएम के साथ PWD,आवास, सिंचाई,आवास विकास के अधिकारी प्रमुख सचिव भी थे जहां उन्होंने सरयू घाट के किनारे रिवर फ्रंट के विकास साथ पर्यटन की संभावनाओं का निरीक्षण किया. सीएम ने आगे कहा कि कई जगह लोग मुझसे पूछते हैं कि मंदिर बन रहा आपको कैसा लगता है।मैं कहता मेरे बाबा गुरु के समय मूर्ति स्थापित हुई और मेरे समय में मंदिर में रामलला विराजमान हुए मेरे लिए इससे ज्यादा गर्व की क्या बात होगी. हमारी तीन पीढ़ी इस कार्यक्रम से जुड़ी ये हमारे लिए गौरव की बात है.


UP Politics: लखनऊ में बोले मुलायम सिंह यादव- सपा की लड़ाई सिर्फ बीजेपी से, 2024 चुनाव के लिए दिया ये संदेश