मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया वाराणसी का दौरा, बारिश में होने वाले जलजमाव पर लिया संज्ञान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे जहां उन्होंने बारिश में होने वाले जलजमाव पर सीएम ने संज्ञान लिया.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज वाराणसी का एक दिवसीय दौरा किया. योगी ने यहां पहुंचकर पहले हाथी बाजार सीएचसी का निरीक्षण किया और उसके बाद रिंग रोड फेज 2 का निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि सीएम सर्किट हाउस भी पहुंचे जहां उन्होंने समीक्षा बैठक की और तल्ख तेवर में दिखे.
पावर कारपोरेशन के एमडी सरोज कुमार को कार्य मे लापरवाही बरतने के साथ अनुपस्थित रहने पर सस्पेंड कर दिया गया. इसके साथ ही बारिश में होने वाले जलजमाव पर सीएम ने संज्ञान लिया और जलनिगम के चीफ इंजीनियर को चेतावनी दी. नगर आयुक्त पर भी सीएम नाराज होते दिखे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले डेढ़ महीने में रुद्राक्ष का उद्घाटन करेंगे
समीक्षा बैठक के बाद सीएम रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने रुद्राक्ष की तैयारियों का निरीक्षण किया और बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था भी टेका. आपको बता दें, अगले डेढ़ महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्राक्ष का उद्घाटन करेंगे लिहाजा सीएम उद्घाटन से पहले तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी के रुदाक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे. सीएम ने यहां स्क्रीन पर भी रुद्राक्ष को देखा और सीएम के दिल को छू गया.
कोरोना के दूसरी लहर में वाराणसी में अच्छा कार्य हुआ है- योगी आदित्यनाथ
बता दें, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में समीक्षा बैठक की. सीएम ने कहां कि, "कोरोना के दूसरी लहर में वाराणसी में अच्छा कार्य हुआ है. काशी में कार्य करना सौभाग्य की बात है. पूरी श्रद्धा व तन्मयता से कार्य करें. समस्याओं का समाधान करें. कार्य को परिणाम तक पहुंचाएं. प्रशासन साप्ताहिक रूप से जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद बनाए."
इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "नगर निगम प्रोजेक्ट बनाते समय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें. निगम में जुड़े नए गांव में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित हो. शासन द्वारा उसके लिए धनराशि की व्यवस्था रखी गई है."
राज्य में जुलाई से प्रतिदिन 10 से 12 लाख डोज प्रतिदिन लगेगी- योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि, "इस समय प्रदेश में चार लाख से अधिक वैक्सीनेशन रोज हो रहे हैं. 21 जून से 06 लाख से अधिक डोज लगेगी और जुलाई से प्रतिदिन 10 से 12 लाख डोज प्रतिदिन लगेगी. 3 गुना बढ़ेगी इसकी प्लानिंग कर लें. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत बच्चों के लिए मेडिसिन किट चुकी है."
यह भी पढ़ें.
संसदीय समिति ने आज Twitter के अधिकारियों को बुलाया, सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर होंगे सवाल जवाब