लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल दो दिवसीय चित्रकूट दौरे पर रहेंगे। 7 अगस्त को वे धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के चित्रकूट आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है।


जानकारी के मुताबिक, 7 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री चित्रकूट पहुंचेंगे। जहां वे कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। साथ ही, सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे और पार्टी पदाधिकारियों से मिलेंगे।


इसी बीच मुख्यमंत्री जानकीकुंड मध्य प्रदेश में स्थित तुलसी पीठ में जगद्गुरु रामभद्राचार्य के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। वहीं, 8 अगस्त को सुबह कामतानाथ जी के दर्शन व कामदगिरि की परिक्रमा करने के साथ ही परिक्रमा मार्ग में स्थित  रोप-वे का उद्घाटन करेंगे ।


यह भी पढ़ें:


सोनभद्र मामले में डीएम-एसपी हटाए गए


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, बोले-पता था कि मध्यस्थता प्रयास विफल होगा