UP News: बाढ़ प्रभावित बहराइच और श्रावस्ती का हवाई सर्वेक्षण करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों जिलों के इतने गांव बाढ़ से घिरे
Flood in UP : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले हेलीकॉप्टर से मोतीपुर तहसील पहुंच कर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. वो प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर हालात की समीक्षा करेंगे.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) गुरुवार को बाढ़ प्रभावित बहराइच (Bahraich) और श्रावस्ती (Shravasti) जिले के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. बहराइच जिले की चार तहसीलों के दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले हेलीकॉप्टर से मोतीपुर तहसील पहुंच कर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. वो प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर हालात की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री गुरुवार को श्रावस्ती (Shravasti) भी जाएंगे. वहीं लखीमपुर खीरी उपचुनाव में तैयारियों की समीक्षा के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बीजेपी के महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सैनी (Dharampal Sani) करेंगे आज एक समीक्षा बैठक करेंगे.
क्या है मुख्यमंत्री के दौरे क कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार दोपहर 3:35 बजे श्रावस्ती एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वो बाढ़ पीड़ित लोगों से मुलाकात करेंगे. सीएम बाढ़ पीड़ितों में बाढ़ राहत सामग्री किट बांटेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम चार बजे पत्रकारों से बातचीत करेंगे. मुख्यमंत्री करीब आधा घंटे श्रावस्ती में रहेंगे. इसके बाद वो बहराइच के रवाना हो जाएंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारी करने में जुट गया है. बहराइच जिले की चार तहसीलों के 102 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. वहीं श्रावस्ती के 114 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. दरअसल पहाड़ों से आ रहे सैलाब से हालात भयावह होते जा रहे हैं. बहराइच के पड़ोसी जिला श्रावस्ती भी बाढ़ से प्रभावित है. उसके 114 गांव बाढ़ के पानी में घिरे हुए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को श्रावस्ती का दौरा करेंगे.
राहत आयुक्त कार्यालय के मुताबिक गंगा नदी जनपद बदायूं, शारदा नदी लखीमपुर खीरी के पलियाकलां एवं शारदानगर, सरयू बबई नदी बहराइच के गायघाट में, घाघरा नदी बाराबंकी के एल्गिनब्रिज, अयोध्या व बलिया के तुर्तीपार में, राप्ती नदी श्रावस्ती के भिनगा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर के बांसी, गोरखपुर के बर्डघाट, बूढ़ी राप्ती नदी सिद्धार्थनगर के ककरही, रोहिन नदी महराजगंज के त्रिमोहिनीघाट और कुआनो नदी गोण्डा के चन्द्रदीप घाट में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही हैं.
बीजेपी के महामंत्री संगठन बनाएंगे चुनाव की रणनीति
वहीं लखीमपुर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी के महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सैनी गुरुवार को एक समीक्षा बैठक करेंगे. लखीमपुर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ महामंत्री संगठन धर्मपाल सैनी समीक्षा बैठक करेंगे. इसमें विधानसभा उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी.बीजेपी ने उस सीट पर विधायक रहे अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी को उम्मीदवार बनाया है. लखीमपुर के गोला विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरविंद गिरि का छह सितंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया था. इस वजह से गोला सीट पर उप चुनाव कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
UP News: यूपी के 18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ से घिरे, CM योगी आदित्यनाथ ने दिए ये सख्त निर्देश