जालौनः बुंदेलखंड के लोगों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने जा रही है. मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जालौन जिले के दौरे पर आने वाले हैं. बुंदेलखंड के लोगों को जल्द ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सौगात मिलने वाली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि, मुख्यमंत्री योगी यहां आकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे और साथ ही अधिकारियों को दिशानिर्देश भी देंगे.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे जालौन का दौरा


बता दें कि, 15 हज़ार करोड़ से ज्यादा की लागत से बनने वाला बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जल्द ही बुंदेलखंड के लोगों को इसकी सौगात मिलने वाली है. एक्सप्रेस वे सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. फिलहाल, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और साथ ही सुरक्षा के लिहाज से हर प्रोटोकॉल को पूरा किया जा रहा है.


बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सौगात


पांच जिलों को जोड़ने वाले इस बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से ही बुंदेलखंड के चहुमुखी विकास का रास्ता तय होगा. प्रदेश में सत्ता काबिज होने के बाद से ही बुंदेलखंड सरकार की प्राथमिकता में है और एक्सप्रेस वे के साथ-साथ डिफेंस कॉरिडोर जैसी सौगातें भी बुंदेलखंड को मिलने वाली हैं.


सरकार के मुताबिक बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण के बाद निश्चित ही विकास का रास्ता खुलेगा ओर यहां के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. 296 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस वे का क्षेत्र देश की राजधानी दिल्ली को भी जोड़ेगा.


इसे भी पढ़ेंः
ममता, मोदी और मिथुन: बंगाल चुनाव में क्यों हावी है 'M' फ़ैक्टर


क्या सीएम ममता के गढ़ को तोड़ पाएंगे अमित शाह के बंसल