लखनऊ, एबीपी गंगा। प्राणघातक कोरोना वायरस को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी होली मिलन समारोह से दूरी बना ली है। कोरोना वायरस को देखते हुए सीएम योगी इस साल होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी है। इस ट्वीट में उन्होंने कहा, "मैं भी होली मिलन जैसे पवित्र आयोजन से व्यापक जनहित में दूर रहूंगा। सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें।"
योगी ने इसके बाद एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा, "कोरोना वायरस एक संक्रामक वायरस है और इसका संक्रमण एक दूसरे से फैलता है, इसलिए उपचार से महत्वपूर्ण है बचाव। मेरी सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि सामाजिक समारोहों में जाने से बचें और अपनी व अपने परिवार की अच्छी तरह से देखभाल जिम्मेदारी के साथ करें।"
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस साल होली मिलन समारोहों से दूरी बनाने का फैसला किया है। मोदी ने ट्वीट किया, "दुनिया भर के विशेषज्ञों ने कोविड-19 नोवेल कोरोनावायरस के प्रसार से बचने के लिए सामूहिक रूप से एकत्र होने को कम करने की सलाह दी है। इसलिए, इस साल मैंने किसी भी होली मिलन कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फैसला किया है।"
यही नहीं पीएम के अलावा गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी होली मिलन से दूर रहने की घोषणा की है। अमित शाह ने ट्वीट करके कहा, 'होली हम भारतीयों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए, मैंने किसी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। मैं सभी से भीड़भाड़ से बचने की अपील करता हूं, अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें।'