Gorakhpur News: 15 मार्च को गोरखपुर दौरै पर रहेंगे CM योगी आदित्यनाथ, 1878 करोड़ की 76 परियोजनाओं की देंगे सौगात
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर दौरे पर आ रहे हैं. वे यहां 1878 करोड़ की 76 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों मे जुट गया है.
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार (15 मार्च 2024) को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं. वे दोपहर 2:00 बजे मानबेला के फतेहपुर गांव में गोरखपुर विकास प्राधिकरण की 207 एकड़ में फैली राप्ती नगर विस्तार एवं स्पोर्ट्स सिटी परियोजना समेत 1878 करोड रुपए की 76 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान वह भूमि पूजन और जनसभा को संबोधित भी करेंगे. इसमें 19.81 करोड़ की 51 परियोजनाओं का लोकार्पण और 1858 करोड़ की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा.
मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान 1799 करोड़ मूल्य की राप्ती नगर विस्तार एवं स्पोर्ट्स सिटी परियोजना के अलावा 17.1 21 करोड़ से वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला में महंत अवेद्यनाथ ज्ञान विज्ञान पार्क की स्थापना, 13.47 करोड़ से मेडिकल रोड पर चरगांवा को करीमनगर चौराहे को जोड़ने वाली स्मार्ट सड़क, 10 करोड़ से वॉटर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का अनुरक्षण एवं रामगढ़ताल में स्पोर्ट्स एक्टिविटी के संचालन समेत कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
करोड़ो की परियोजनाओं की देंगे सौगात
मुख्यमंत्री इस दौरान 3.60 करोड़ से सोनबरसा में स्मार्ट स्कूल एवं ग्राम पंचायत भवन, 1.78 करोड़ से सिटी मॉल के सामने गोरखपुर हॉट, 1.72 करोड़ से योगी बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं संस्कृति केंद्र में ऑनग्रिड 250 केडब्ल्यूपी सोलर प्लांट की आपूर्ति एवं स्थापना, 1.40 करोड़ से सर्किट हाउस के सामने मैरियट होटल 11 केवीए ओवरहेड फीडर शिफ्टिंग समेत 51 परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे. गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने बताया कि मुख्यमंत्री 15 मार्च को प्राधिकरण की 1876 करोड़ की 76 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के लिए आ रहे हैं जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.
इसके पहले वे दोपहर 1:00 बजे में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 24 करोड़ की लागत से बनने वाले फार्मेसी ब्लॉक के भवन का शिलान्यास और भूमि पूजन करेंगे. प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के फार्मेसी की कक्षाएं केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में संचालित होती है. फिलहाल बी-फार्मा का कोर्स चल रहा है, उसका यह तीसरा सत्र है.
ये भी पढ़ेंं: Kanpur News: कानपुर में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल, CBI ने रिश्वत लेते जीएसटी इंस्पेक्टर को पकड़ा