उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पन्ना प्रमुखों मतदाता सूची के एक पन्ने का प्रमुख की तैनाती के क्रम में भारतीय जनता पार्टी बीजेपी ने गोरखपुर नगर विधानसभा क्षेत्र के गोरखनाथ स्थित बूथ संख्या-246 के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पन्ना प्रमुख नियुक्त किया है. बीजेपी के गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने शनिवार को यह जानकारी दी. सिंह ने बताया कि पार्टी 2022 के चुनाव के लिए बूथों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है और बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर के पार्टी पदाधिकारियों को पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर नगर विधानसभा के बूथ संख्या-350 के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य शिवप्रताप शुक्ला को पन्ना प्रमुख बनाया गया है. इसी तरह नगर विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल को भी पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है.
एक बूथ पर बनेंगे 20-21 पन्ना प्रमुख
चुनाव से पहले मतदाता सूती के हर पन्ने के लिए बीजेपी एक प्रमुख बना रही है. चुनाव के दिन पर्ची बांटने से लेकर वोटरों को बूथ तक लेकर जाने तक की जिम्मेदारी पन्ना प्रमुख की होगी. एक पन्ने पर 30-30 मतदाताओं के नाम होते हैं. एक बूथ पर 20-21 पन्ना प्रमुख बनाए जाएंगे.
मुख्यमंत्री गोरखपुर को कई योजनाओं का देंगे तोहफा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर यूनिवर्सिटी परिसर में करीब 142 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इन योजनाओं में से 126 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने हाथों से करेंगे. मुख्यमंत्री इन्टेलीजेन्ट ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन, मृत पशुओं के निस्तारण किये जाने हेतु संयन्त्र,अवस्थापना विकास निधि एवं नगर निगम निधि के अन्तर्गत सड़क एवं नाली निर्माण कार्यों शिलान्यास करेंगे.
यह भी पढ़ें: