लखनऊ: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ दीनदयाल उपाध्‍याय गोरखपुर विश्‍वविद्यलाय के क्रीड़ा परिसर में नव नियुक्‍त शिक्षकों को 5 दिसंबर को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. प्रदेश में 69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के दूसरे चरण में बाकी बचे 36,590 पदों को भरे जाने की काउंसिलिंग बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से की जा रही है. बेसिक शिक्षा राज्‍यमंत्री स्‍वतंत्र प्रभार सतीश चन्‍द्र द्विवेदी ने आयोजन स्‍थल का दौरा करने के उपरांत आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिए.


दीनदयाल उपाध्‍याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय के क्रीड़ा परिसर में नव नियुक्‍त शिक्षकों को 5 दिसंबर को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के हाथों नियुक्ति पत्र मिलेगा. बेसिक शिक्षा राज्‍यमंत्री स्‍वतंत्र प्रभार सतीश चन्‍द्र द्विवेदी ने तैयारियों के संबंध में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश द्विवेदी ने कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के संबंध जानकारी प्राप्त की.


इस अवसर पर उन्‍होंने बताया कि प्रदेश में 69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के दूसरे चरण में बाकी बचे 36590 पदों को भरे जाने की काउंसिलिंग बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है. सभी जिला मुख्यालयों पर 2 से 4 दिसम्बर तक काउंसिलिंग किया जाना है. 5 दिसम्बर को सभी जिलों में नियुक्ति पत्र वितरित किया जायेगा.


सतीश द्विवेदी ने बताया कि गोरखपुर में 644 नवनियुक्त शिक्षकों को मुख्यमंत्री के हाथों से नियुक्ति पत्र वितरित किया जायेगा. शेष जनपदों में प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, जन प्रतिनिधियों द्वारा वितरण नियुक्ति पत्र वितरण करेंगे. निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी इन्द्रजीत सिंह, बीएसए भूपेन्‍द्र नारायण सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे.


ये भी पढ़ें:


इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कही बड़ी बात, दो वयस्क लिव-इन संबंध में रह सकते हैं साथ


मुजफ्फरनगर: शादी समारोह में पहुंची दुष्कर्म पीड़िता ने खोले चौंकाने वाले राज, दूल्हे समेत हवालात पहुंच गई बारात