Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony: कल से 22 जनवरी तक अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन व अलग-अलग अनुष्ठान संपन्न कराया जाएगा. 121 ब्राह्मणों द्वारा सनातन रीति-रिवाज से सभी अनुष्ठान और मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्य संपन्न कराने की तैयारी है. काशी के रहने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित आयोजन में 121 ब्राह्मण का नेतृत्व करेंगे और इन्हीं के देखरेख में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन संपन्न कराया जाएगा.
आज काशी के मैदागिन स्थित गोलघर से पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित व उनके परिवार के सदस्य अयोध्या के लिए रवाना हुए. इस दौरान काशी वालों ने जय श्री राम जय घोष और मंगल गीत के साथ उन्हें इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी. बातचीत के दौरान मुख्य पुरोहित पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित ने भी कहा कि - ऐसा मंगल अवसर हमारे देश में हमेशा आए और सौभाग्य की बात है कि हम इसमें शामिल हो रहे हैं.
'हमारे देश में यह मंगल अवसर हमेशा आए'
अयोध्या आयोजन के लिए रवाना होने से पहले मुख्य पुरोहित पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित व उनके साथ अन्य सदस्यों ने सबसे पहले काशी कोतवाल बाबा काल भैरव का दर्शन पूजन किया. इसके बाद मैदागिन से सड़क मार्ग से अयोध्या के लिए रवाना हुए. इस दौरान परिवार के सदस्य व काशी से क्षेत्रीय विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी सहित अन्य लोगों ने भी जय श्री राम जय घोष के साथ उनका अभिवादन किया. दीक्षित परिवार से जुड़ी उनकी पुत्रवधू ने आयोजन अवसर और अपने पिताजी के मंगल यात्रा के लिए मंगल गीत भी गए.
एबीपी लाइव से बातचीत में पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित ने कहा कि कल से अयोध्या में सभी मुख्य आयोजन और अनुष्ठान शुरू हो रहे हैं. 22 जनवरी को निर्धारित तिथि अवधि में रामलला मुख्य स्थल पर विराजेंगे. यह संपूर्ण सनातन संस्कृति के लिए गौरवपूर्ण पल होगा . प्रभु राम संपूर्ण देश का मंगल करें यही हमारी कामना है. इसके अलावा हम यह भी प्रार्थना करेंगे कि ऐसा मंगल अवसर हमारे देश में हमेशा आए .
'मंगल गीत के साथ दी गई यात्रा के लिए शुभकामनाएं'
आज तकरीबन 11:00 बजे मैदागिन स्थित गोलघर पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे. मुख्य पुरोहित पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित व अन्य सदस्यों को लोगों ने जय श्री राम जय घोष और मंगल गीत गाकर व पुष्प वर्षा करके यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी. इस दौरान पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित ने भी सभी को आशीर्वाद प्रदान किया.
ये भी पढ़ें: Ramlala Pran Pratishtha: गुजरात से अयोध्या पहुंची 108 फीट लंबी अगरबत्ती, रामनगरी को करेगी सुगंधित