Mussoorie: मसूरी में मसूरी यमुना पेयजल योजना के तहत मॉल रोड और कई जगहों पर सड़क को खोद कर पेयजल लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है लेकिन ये इतनी अव्यवस्थित तरीके से किया जा रहा है कि उससे लोगों को परेशानी हो रही है. उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने इस मामले को संज्ञान में लिया और सभी संबधित अधिकारियों के साथ जल निगम के चीफ इजीनियर केके रस्तोगी को जमकर फटकार लगाई. इसके साथ ही उन्होंने मसूरी यमुना पेयजल योजना को व्यवस्थित तरीके और क्षतिग्रस्त सड़कों के साथ सड़क किनारे एकत्रित मलबे को तत्काल हटाने के निर्देश दिये. 


मुख्य सचिव ने लगाई फटकार


मुख्य सचिव की फटकार का असर भी देखने को मिला. मुख्य सचिव के निर्देशानुसार चीफ इजीनियर केके रस्तोगी अधिकारियों के साथ मसूरी पहुंचे और मॉल रोड के साथ अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण कर ठेकेदार को 24 घंटे काम कर मॉल रोड को दुरस्त करने को कहा. इसके साथ ही मलबा हटाने और एंटिंक रेलिंग और पोलो को फौरन ठीक करने निर्देश दिए.


सड़क पर बड़े मलबे को हटाने के निर्देश


केके रस्तोगी ने बताया कि होली के पर्व और वीक एंड में र्प्यटकों की भारी भीड़ मसूरी में आने की उम्मीद है. ऐसे में मालरोड में एकत्रित मलबे और सड़क को ठीक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सड़क को पूरी तरह से ठीक करने में समय लगेगा परन्तु उनको पूरी उम्मीद है कि तय समय में मसूरी मालरोड में पेयजल लाइनें डालने के कार्य को पूरा कर लिया जायेगा. 


पर्यटन को देखते हुए फैसला


मसूरी उत्तराखंड का फेमस पर्यटन स्थल है. होली को लेकर मसूरी में पर्यटन की भारी भीड़ होने की संभावना है. जिसको लेकर कुछ समय के लिए मसूरी में पेयजल लाइन डालने के काम को रोका जाएगा. वही 22 मार्च तारीख के बाद इस काम को फिर शुरू किया जाएगा. आगामी पर्यटन सीजन को देखते हुए भी मसूरी माल रोड को तत्काल बनाया जाएगा. के के रस्तोगी ने कहा कि किसी भी विकास कार्य में करने में कुछ दिक्कतें जरूर पेश आती है परंतु वो कोशिश कर रहे हैं कि लोगों को कम परेशानी हो. 

 

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल और भाजपा नेता सतीश ढौंडियाल भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने भी पेयजल चीफ इंजीनियर से आग्रह किया कि मसूरी में पेयजल लाइन डालने के काम को नियोजित तरीके से कराया जाए. इसके साथ ही पर्यटन सीजन को देखते हुए के पेयजल लाइनों को डालने के काम को जल्द पूरा कर लिया जाए. ताकि मसूरी में पर्यटन सीजन प्रभावित ना हो.