Uttarakhand Forest Fire: उत्तराखंड में वन अग्नि एक विकराल समस्या बन गई है उत्तराखंड में इसको रोकने के लिए क्या-क्या कार्रवाई होनी है उसको लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सोमवार को डीजीपी और वन विभाग के साथ ही अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए और क्या कदम उठाए जा सकते है उस विषय पर अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है. जिसमे सभी विभागों को आपसी तालमेल बना कर सभी संसाधनों से वन अग्नि पर काबू पाने का कार्य करने के निर्देश दिए गए है.
उत्तराखंड के जंगलो में लगी आग से निपटने के लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों के साथ सोमवार को बड़ी बैठकी की. जिसमें आग से निपटने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिये गए हैं. इसके अलावा पहाड़ी इलाको के लिए छोटे साइज के वॉटर टैंकर की खरीदारी की जा रही है ताकि जहाँ बड़ी गाड़िया न पहुंच संके वहाँ छोटे पिठ्ठू टैंकर और पंप की मदद से आग बुझाने का काम किया जाएगा. इसको लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने एबीपी लाइव से बात करते हुए बताया कि उत्तराखंड में जंगल की आग से निबटने के लिए हमने एक एक्शन प्लान बनाया है जिसमे सभी विभागो के अधिकारी मिलकर काम करेंगे. हमने सभी जिला अधिकारियो को आपदा प्रबंधन के बजट भी सेंशन कर दिया है ताकि किसी को कोई परेशानी न हो.
जंगल मे आग लगाने वालों पर होगी कार्रवाई
वहीं इस मामले में प्रदेश के डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि वन अग्नि की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए कड़े कदम उठाए जा रहे है जिसके तहत जो भी लोग जंगलों में आग लगाते पाए जाते है तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए गैंगेस्टर एक्ट के साथ ही उनकी संपत्ति जब्त करने की भी कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि हमने देखा है कि कई जगह जान बूझ कर जंगल में आग लगाने की घटना सामने आई है. हम इन घटनाओं को गंभीर मान कर चल रहे है ऐसे लोगो को बक्शा नही जाएगा जो वन संपदा को नुकसान पहुंचा रहे है.
ये भी पढे़ं: Uttarakhand News: उत्तराखंड में हीट वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट, DM और CMO को दिए ये निर्देश