उत्तर प्रदेशः मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से जाना वाराणसी के विकास का हाल, दिए जरूरी निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के विकास कार्यों की समीक्षा की है. इस दौरान उन्होंने जरूरी निर्देश देने के साथ ही आधे अधुरे पड़े कामों को पूरी गुणवत्ता का ध्यान रखने के साथ ही तेजी के साथ पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
बनारसः मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से वाराणसी के विकास कार्यों की समीक्षा की और जरूरी निर्देश देने के साथ ही कहा कि अपूर्ण कार्य तेजी से पूरा करें, गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रहे. मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन राजेंद्र कुमार तिवारी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के विकास कार्यों की समीक्षा की है.
आयुक्त सभागार में वाराणसी में कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण ईशा दुहन सहित विभिन्न विभाग के उच्चाधिकारी मौजूद रहे. कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने जनपद में 10 करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यों के पूर्ण हो चुके और आगे किस-किस माह में पूर्ण होंगे और विलंब के कारणों की बिंदुवार जानकारी दी.
गंगा प्रदूषण नियंत्रण के कामों पर जताया असंतोष
बैठक में महत्वपूर्ण परियोजनाओं की विभागवार उपयोगिता प्रमाण पत्र के फर्नीचर आदि की स्थिति शासन में स्वीकृति हेतु प्रस्तावित महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा हुई. गंगा प्रदूषण नियंत्रण के कार्यों में जल निगम की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए मुख्य सचिव ने जल निगम के कार्यों की गुणवत्ता की जांच कराने हेतु कमिश्नर से कहा.
गुणवत्ता के साथ काम पूरा करने के निर्देश
मुख्य सचिव ने समस्त कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि अपूर्ण कार्य तेजी से पूरा करें, निर्माण के दौरान सेफ्टी मेजर फॉलो करें. बैठक के उपरांत कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने समस्त विभागीय अधिकारियों संस्थाओं को निर्देश किया कि उनका किसी परियोजना के प्रकरण कार्यों को युद्ध स्तर पर पूर्ण करें.
इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली दौरे पर नीतीश कुमार बोले- आंखों का इलाज कराने आया हूं, केंद्र में कैबिनेट विस्तार को लेकर कही ये बात
चिराग पासवान का अपने समर्थकों के नाम खुला पत्र- लोक जनशक्ति पार्टी हमारी थी और हमारी रहेगी