आगरा. यूपी के आगरा जिले के एक गांव में गुरुवार सुबह बच्चे का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. बच्चा मंगलवार से लापता बताया जा रहा है. बच्चे की लाश मिलने के बाद भारी पुलिस बल तैनात है. इस घटना के बाद गांव वालों में भी काफी गुस्सा है. लापता बच्चे की तलाश में उसके परिजन लगे थे.
मंगलवार शाम को गायब हुआ था बच्चा
ये घटना एत्मादपुर कस्बा के गांव धोर्रा की है. रघुनाथ सिंह पुत्र मोजीराम ने थाने में शिकायत दी थी कि मंगलवार दोपहर को उनका 9 वर्षीय बेटा उपदेश उर्फ भुल्ला घर के बाहर खेलते-खेलते लापता हो गया है. परिजनों ने बच्चे की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला.
गुरुवार सुबह भूसे की कोठरी में मिला शव
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की, लेकिन गुरुवार सुबह गांव में एक व्यक्ति के भूसे की कोठरी में उसका शव मिलने की सूचना दी तो परिवार में कोहराम मच गया.
दो युवकों पर शक
परिजनों ने गांव के ही एक समुदाय के दो युवकों पर अपहरण की आशंका जताई थी. ग्रामीणों और परिजन थाना प्रभारी की कार्यशैली को लेकर घटना के बाद हंगामा करने लगे. माहौल को देख गांव में कई थाने की पुलिस पहुंच गई. मौके पर एसपी ग्रामीण भी पहुंचे। ग्रामीणों के हंगामा करने के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जा सकी.
ग्रामीणों का कहना है कि एत्मादपुर थानाध्यक्ष सलीम खान और हत्यारे एक ही समुदाय के है। इसलिए घटना को हल्के में लिया गया और बच्चे की हत्या हो गई. जबकि हमने इन आरोपियों के बारे में पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने फिलहाल तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें: