प्रतापगढ़: उत्तर पुलिस के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पुलिस की लापरवाही के चलते काशीराम कॉलोनी से तीन दिन पूर्व गायब मासूम दीपक का शव शनिवार को नाले में मिला, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद कॉलोनी के लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस को खदेड़ लिया. आक्रोशित कॉलोनी वासियों ने नगर कोतवाल की गाड़ी पर ईंट मारी जिसके बाद शव को कब्जे में लेने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
मां ने जताई थी अनहोनी की आशंका
मामला नगर कोतवाली के काशीराम कॉलोनी का है, जहां तीन दिन पूर्व क्रिकेट खेलने गया मासूम दीपक गायब हो गया था. गायब दीपक की मां ने अपहरण की बात कहते हुए अनहोनी की आशंका जताई थी. मां बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस के चक्कर लगा रही थी. लेकिन, पुलिस मामले को लेकर लापरवाह बनी रही.
परिजनों ने किया हंगामा
शनिवार को जब मासूम का शव काशीराम कॉलोनी के बगल एक नाले में मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो परिजन आक्रोशित हो गए. परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस मासूम के शव को छीनकर भागने लगी.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
भाग रही पुलिस को कॉलोनी के लोगों ने दौड़ा लिया, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए महिलाओं और बच्चों को पीटना शुरू कर दिया. जमकर बवाल हुआ और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: