Kannauj: गांव की दुकान से खरीदकर खाए समोसे, बच्चे की मौत...बच्ची की हालत गंभीर
Kannauj News: बच्चों ने गांव की एक दुकान से समोसा खरीदे थे. समोसा खाने की वजह से उल्टी, दस्त, पेट दर्द की शिकायत होने पर सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने गगन को मृत घोषित कर दिया.
Kannauj Food Poisoning Death: कन्नौज (Kannauj) जिले की ठठिया थाना क्षेत्र के सुक्खापुरवा गांव में समोसा खाने से एक ही परिवार के 5 लोग फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) का शिकार हो गए. उल्टी, पेट दर्द की शिकायत होने पर सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया. एक बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया है. मौत (Death) की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दुकान से खरीदे समोसे
ठठिया थाना क्षेत्र के सुक्खापुरवा गांव निवासी सोनू के बच्चों ने गांव की एक दुकान से समोसा खरीदे थे. समोसा खाने की वजह से उसकी पत्नी पार्वती, तनवी, गगन, रामचंद्र फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. उल्टी, दस्त, पेट दर्द की शिकायत होने पर सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद गगन को मृत घोषित कर दिया. जबकि, तनवी की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. 3 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
सीएमएस ने कही ये बात
सीएमएस डॉ शक्ति बसु ने बताया कि एक ही परिवार के 5 लोगों को डायरिया की शिकायत होने पर भर्ती कराया गया था. गगन मृत ही आया था. परिजनों से हिस्ट्री पता करने पर बताया कि 2 बच्चों ने समोसा खाया था. जबकि, 3 लोगों द्वारा समोसा खाने की बात सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: