मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। जिले में शुक्रवार से लापता 12 वर्षीय बच्चे की गर्दन कटी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शुक्रवार को खेलने के दौरान मासूम अबुजर गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। मासूम बच्चे के परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने पूरे प्रकरण पर कोई कार्रवाई नहीं की। यही कारण रहा कि शनिवार सुबह मासूम बच्चे का शव जंगल के बीच गर्दन कटा हुआ मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर आला अधिकारी भी पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।


दरअसल, मामला मुजफ्फरनगर जिले के थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव बिहारी का है जहां शुक्रवार को खेलते समय संदिग्ध परिस्थितियों में 12 वर्षीय मासूम बच्चा अबुजर पुत्र निसार लापता हो गया था। परिजनों व ग्रामीणों ने लापता हुए बच्चे की काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। बाद में बच्चे के परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी, लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते पीड़ित परिवार को थाने से भगा दिया गया और उनकी कोई बात नहीं सुनी गई और न ही पुलिस ने कोई जांच की।



लापता बच्चे का शव गर्दन कटा हुआ शनिवार की सुबह जंगल में मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर डाग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम के साथ खुद जिले के एसएसपी पहुंचे और मामले की बारीकी से जांच की। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने पूरे मामले पर बच्चा चोरी अफवाह के चलते कोई कार्रवाई नहीं की और पुलिस हमें ही धमका रही थी।