देहरादून: उत्तराखंड के थानों में बाल अपराधियों के लिए बाल सुधार गृह बनाए जाने हैं. इसकी शुरूआत देहरादून के डालनवाला थाने से कर दी गई है. ऐसे अपराधी जो छोटे हैं उनके लिए थानों में अलग से बाल सुधार गृह बनाए जाएंगे. बाल सुधार गृह में उनकी काउंसलिंग, मेडिकल जांच और उनसे पूछताछ की जाएगी.


मुख्यधारा से बच्चों को जोड़ा जाए
उत्तराखंड के थानों में अलग से बाल सुधार गृह बनाए जाने का उद्देश्य ये है कि जो बच्चे जाने-अंजाने अपराध की दिशा में चले गए हों उनको सुधार कर वापस शिक्षा के जरिए मुख्यधारा से जोड़ा जा सके. देहरादून के डालनवाला थाने में तैयार किया गया बाल सुधार गृह का बाल आयोग की अध्यक्षा और देहरादून मेयर ने निरीक्षण किया.


बाल आयोग की टीम भी रहेगी मौजूद
देहरादून के डालनवाला थाने में बाल सुधार गृह बनकर तैयार हो गया है. यहां पर बाल अपराधियों के अनुकूल माहौल तैयार किया गया है. थाने में बाल अपराधियों की काउंसलिंग के लिए पुलिस के साथ बाल आयोग की टीम भी मौजूद रहेगी.



ये भी पढ़ें:



यूपी विधान परिषद: दूसरे दौर के मतदान की तैयारी कर रही BJP, इतनी सीटें मिलना तय


शिवपाल यादव ने असदुद्दीन ओवैसी को बताया धर्मनिरपेक्ष, अखिलेश यादव को लेकर कही बड़ी बात