Bulandshahr News: मंदिर की थाली से 10 रुपये उठाने पर बच्चे की लात-घूंसे से पिटाई, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर एक मंदिर में पूजा की थाली से दस रुपये उठाने के आरोप में एक बच्चे की लात घूंसे से पिटाई का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज कर ली है.
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr) मठ मंदिर की थाली से दस रुपये उठाने पर एक बच्चे को युवक ने लात घूंसों से बुरी तरह पीटा. ये मामला पहासू (Pahasu) इलाके में बने मठ मंदिर का है. दस रुपये उठाने पर बच्चे की पिटाई की ये पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई. इस मामले में पुलिस ने बच्चे की पिटाई करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है.
मंदिर की थाली से पैसे उठाने पर बच्चे की पिटाई
इस मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें एक वीडियो प्राप्त हुआ था जिसमें एक युवक के द्वारा बच्चे के साथ मंदिर परिसर में मारपीट की जा रही है. जब इस पूरे प्रकरण की जांच कराई गई तो पता चला कि मंदिर के अंदर आरती की थाली में पैसे रखे हुए थे. इसी दौरान ये बच्चा वहां पहुंचा और उसने थाली से पैसे उठा लिए. बच्चे को पैसे उठाते हुए दर्शन करने आए सुधांशु नाम के एक शख्स ने देख लिया. ये शख्स भी पहासू का ही रहने वाला है. सुधांशु को बच्चे पर इतना गुस्सा आया कि उसने बच्चे की पिटाई करना शुरू कर दिया.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
आरोपी सुधांशु पहासू का रहने वाला है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं वीडियो के आधार पर बच्चे का साथ मारपीट करने के आरोप में उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ विधिवत कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-
Mathura News: मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद को शुद्ध करने की उठी मांग, कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर