लखनऊ: बच्चों में ऑनलाइन गेम खेलने की आदत माता-पिता के लिये परेशानी का सबब बनती जा रही है. यही नहीं, मोबाइल गेम खेलते-खेलते बच्चों ने ऐसा काम कर डाला कि आप भी हैरान रह जाएंगे. बच्चों ने गेम खेलते-खेलते तकरीबन 11 लाख रुपये से ज्यादा के हथियार खरीद लिए. यही नहीं, करीब एक लाख रुपये के ऑनलाइन 5जी मोबाइल भी खरीद डाले. खाता खाली होने के बाद जब बच्चों के माता-पिता को इसकी जानकारी लगी तो उनके होश उड़ गये. झांसी में साइबर थाने में ऐसी ही शिकायत दर्ज हुई है. इस तरह के तीन मामले ललितपुर, झांसी व जालौन में सामने आए हैं. साइबर टीम इस मामले की जांच में जुट गई है.
पूरे घटनाक्रम की बात करें तो साइबर थाना पुलिस की जांच में ये जानकारी सामने आई है कि, ऑनलाइन खरीदारी के बाद बच्चे बैंक से आने वाले मैसेज तक को हट देते थे. बच्चों के माता-पिता ने जब खाते की स्टेटमेंट निकाले तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. इस मामले में अभिभावकों की अनदेखी भी सामने आई है. उन्होंने मैसेज देखने की भी जहमत नहीं उठाई, जिस कारण बच्चे लगातार खरीदारी करते रहे.
पहला मामला
ललितपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक ठेकेदार को पुत्र ने ऑनलाइन गेम खेलना शुरू किया. इसकी आदत उसे इस कदर लगी कि, उसने स्टेज पार करते-करते गेम में प्रयोग किए जाने वाले हथियार व मोबाइल खरीद डाले. पिता के खाते से बेटे ने करीब डेढ़ लाख रुपये खर्च कर डाले. इस बारे में जब उनके पिता को जानकारी मिली तो वे घबरा गये. बैंक से शिकायत के बाद उन्होंने साइबरे थाने में मामला दर्ज करवाया.
दूसरा मामला
झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली हेमा के भतीजे ने भी ठीक ऐसा ही काम किया. उसने भी ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलने के बाद सात लाख रुपये से ज्यादा के हथियार और 5जी मोबाइल खरीद लिया. जब खाते से रकम निकलने की जानकारी सामने आई तो बुआ परेशान हो गईं. शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने जांच शुरू की. इस दौरान पता चला कि, उसने पर्सनल आईडी बनाकर कई हथियार खरीद डाले.
तीसरा मामला
वहीं जालौन के रहने वाले रामलखन के पुत्र ने दो लाख की खरीदारी कर डाली. वह भी खाते से रकम गायब देखकर घबरा गए. साइबर पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में माता-पिता को जानकारी दी.
पूछताछ में आया सामने
पुलिस ने बच्चों से ऑनलाइन गेम खेलने की बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि कई गेम ऐसे हैं, जिन्हें प्ले स्टोर से डाउनलोड करने से पहले फीस जमा करनी पड़ती है. इस गेम में शुरुआती स्टेज फ्री होती हैं. वहीं, अगली स्टेज में जाने के लिए पैसा जमा करना पड़ता है. जैसे गन, बंदूक, तोप और कारतूस खरीदने के लिए शुल्क जमा करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें.